सिमरी में चोरी, घर का सारा सामान ले गये चोर
सिमरी नगर : नगर पंचायत अंतर्गत भा टोला मे चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में गृह स्वामी जावेद इकबाल ने कहा है कि बीते रविवार शाम को पता चला कि मेरे घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. मैं सूचना पाकर जब अपने टोला स्थित निवास स्थल […]
सिमरी नगर : नगर पंचायत अंतर्गत भा टोला मे चोरी का मामला प्रकाश में आया है. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में गृह स्वामी जावेद इकबाल ने कहा है कि बीते रविवार शाम को पता चला कि मेरे घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. मैं सूचना पाकर जब अपने टोला स्थित निवास स्थल पर पहुंचा तो घर के सारे गेट का ताला टूटा था और घर का बिखरा पड़ा था. चोरों ने मेरे घर से माइक्रोटेक का इनवर्टर, सोने के कई आभूषण, चांदी का पायल,
गला का हार, नगदी सत्तर हजार गोदरेज को तोड़ कर ले लिया. इसके साथ साथ चोरों ने कई सारे सूट, बच्चों का सूट, कलाई घड़ी, डिनर सेट आदि पर भी हाथ साफ कर लिया. इन सभी चीजों की कुल कीमत पांच लाख है. मालूम हो कि इन दिनों सिमरी बख्तियारपुर मे चोरीं की घटनाएं बढ़ गयी है. सोमवार को भी सिमरी सीओ धर्मेन्द्र पंडित के आवास में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया था और चालीस हजार के मुल्य की चोरी कर ली थी. वहीं इन दिनो सिमरी बख्तियारपुर में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर आम लोगों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द चोरों को पकड़ इस दहशत के माहौल को कम करे.