कचारा हुआ सहरसा. सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिगड़ी शहर की सूरत
उफना रहे हैं शहर के सब नालेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]
उफना रहे हैं शहर के सब नाले
हड़ताल का दूसरा दिन : नाक-भौं सिकोड़ते गुजर रहे हैं लोग
कचरा रोड बन गया डीबी रोड
कर्मियों के हड़ताल से शहर के सर्वप्रमुख बाजार डीबी रोड की सूरत भी बदरंग हो गई है. चारों ओर कूरा पसरा हुआ है. हल्की हवा में वे उड़कर वे जहां-तहां फैलते जा रहे हैं. हृदय स्थली कहे जाने वाले शंकर चौक पर दो दिनों में कूड़े का अंबार लग गया है. मंदिर के द्वार पर कचरों से अंटा कूड़ेदान पड़ा हैं. उस डिब्बे के पास भी उतने ही कूड़े पड़े हैं. डीबी रोड के मध्य होटल सत्कार के गेट पर भी कचरों का अंबार लग गया है.
मॉनीटरिंग होती तो नहीं होता यह हाल
शहर की सफाई के प्रति नगर परिषद कभी सचेत व सजग हुई ही नहीं. यदि नप के अधिकारी व कर्मचारियों में थोड़ी भी सजगता बनी होती. सफाईकर्मियों पर उनकी सही मॉनीटरिंग हो रही होती तो दो दिनों के हड़ताल में शहर बदरंग नहीं होता. लोगों ने बताया कि निजी एजेंसी को सफाई का जिम्मा देने का निर्णय बढ़िया है. लेकिन जब तक वेतन पा रहे सफाईकर्मी काम कर रहे थे. तब तक मॉनीटरिंग के साथ काम कराना चाहिए था.
शहर के सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं. दूसरे दिन भी सड़कों पर झाड़ू नहीं चलने से जगह जगह कचरा जमा हो गया है. नाले की सफाई न होने से इसका पानी उफना कर सड़क पर आ गया है. ऐसे में आम लोगों का बुरा हाल है.
सहरसा मुख्यालय : नगर परिषद क्षेत्र के सफाई का जिम्मा एनजीओ दिये जाने के विरोध में नप के सफाईकर्मी सोमवार से हड़ताल पर हैं. सड़कों पर झाड़ू नहीं लगने और नालों में कुदाल के नहीं चलने से दूसरे दिन मंगलवार को ही पूरा शहर कचरों के ढेर में समा गया है. नालों के गंदे पानी उफना कर सड़कों पर बह रहे हैं. चारों ओर गंदगी, कूड़े-कचरे और नाले के पानी से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन नप प्रशासन ने सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.
डीबी रोड-गांधी पथ सब बराबर: सफाईकर्मियों की हड़ताल से पहले भी गांधी पथ में सड़क व नालों की सफाई का हाल बदहाल ही था. मेहतरों के काम बंद कर देना के बाद दशा और भी बदतर हो गयी है. काफी ऊंची सड़क होने के बाद भी नाला सड़कों तक चढ़ कर उफना रहा है. यहां पश्चिम में अनिरुद्ध गुप्ता और पूरब में एचीवर्स क्लासेज के पास से शुरू हुआ नाला लोगों को उबकाई ला रही है. नाला कूड़े-कचरे से भरा हैं और नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. यही स्थिति आगे गांधी चौक और कलाली रोड की भी है. दहलान चौक तक जाने वाली सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इधर बनगांव रोड, मीर टोला, धर्मशाला रोड, मारूफगंज सहित अन्य मार्गों का यही हाल है. सफाई नहीं होने से सब बराबर हो गया है.