बिजली तार के संपर्क में आये मजदूर, एक की मौत, सात घायल

बिजली तार के संपर्क में आये मजदूर, एक की मौत, सात घायलमसाला मिˆक्सचर मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान हुआ हादसाप्रतिनिधि4सिमरी नगर(सहरसा)अनुमंडल अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट बुधवार सुबह निमार्णाधीन भवन में कार्य कर रहे मजदूर और जमीन मालिक के ग्यारह हजार बिजली प्रवाहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:41 PM

बिजली तार के संपर्क में आये मजदूर, एक की मौत, सात घायलमसाला मिˆक्सचर मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान हुआ हादसाप्रतिनिधि4सिमरी नगर(सहरसा)अनुमंडल अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट बुधवार सुबह निमार्णाधीन भवन में कार्य कर रहे मजदूर और जमीन मालिक के ग्यारह हजार बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि सात लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.बुधवार सुबह हुआ हादसाबुधवार सुबह अन्य की तरह मजदूर निमार्णाधीन भवन में कार्य कर रहे थे. इसी दौरान मसाला मिˆक्सचर मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान भवन के आगे मशीन के उपरी लोहे का हिस्सा उपर से जा रहे ग्यारह हजार वोल्ट के तार से जा सटा. जिसके बाद सभी मशीन को खींच रहे मजदूर बिजली के संपर्क में आ गये. इसके साथ ही मशीन सहित सभी नीचे गिर गये. वहीं बिजली के संपर्क में आने से सभी मजदूर और निमार्णाधीन भवन के गृह स्वामी भी घायल हो गये और सभी को आनन-फानन मे सलखुआ पीएचसी पहुंचाया गया.एक की मौत, सात घायलबुधवार सुबह लगभग आठ बजे करंट लगने से घायल सभी लोगो को सलखुआ पीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने 26 वर्षीय सुधीर सादा को मृत घोषित कर दिया. वहीं शेष बचे सात लोगों का आनन फानन में इलाज शुरू हुआ. जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.पीएचसी में उमड़ा हुजूमबुधवार को सलखुआ बाजार अंतर्गत बजरंगबली मन्दिर के निकट हुए हादसे की खबर जैसे ही फैली, लोगों का हुजूम पीएचसी की ओर दौड़ पड़ा. घटना के लगभग एक घंटे के अंदर पूरा पीएचसी लोगों के हुजूम से भर गया. लोगों के हुजूम के बीच विभिन्न तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोगों को कंट्रोल करने मे प्रशासन के पसीने छूट गये. भीड़ में उपस्थित कुछ लोग घटना को बिजली विभाग की गलती बता रहे तो कुछ जमीन मालिक की. वही घटना के बाद से दिन भर लोग पीएचसी पहुंचते रहे और घटना की जानकारी लेते रहे.घायलों की सूची1. मुकेश कुमार, उम्र – 26 वर्ष, पिता – देबो यादव, घर – सलखुआ2. अवधेश पासवान, उम्र – 27 वर्ष, पिता – सकलदेव पासवान, घर – उटेसरा3. सागर सदा, उम्र – 25 वर्ष, पिता – स्व ओपी सादा, घर – चकला मुसहरी4. महेश्वर सादा, उम्र – 35 वर्ष, पिता – रामदेव सादा, घर – चकला मुसहरी5. विजेन्द्र यादव, उम्र – 45 वर्ष, पिता – स्व रामजी यादव, घर – सलखुआ6. उदय पासवान, उम्र – 23 वर्ष, पिता – गजेन्द्र पासवान, घर – उटेसरा7. विज्ञान पासवान, उम्र – 28 वर्ष, पिता – स्व लुटन पासवान, घर – उटेसरा फोटो – मशीन 6 – इसी मशीन के संपर्क में आने से हुआ हादसाफोटो – घायल 7 से 13 तक

Next Article

Exit mobile version