भाजपा देश हीं नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : आलोक भाजपा देश हीं नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : आलोकशंकर चौक पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस प्रतिनिधि4सहरसा नगरबुधवार को शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. जिलाघ्यक्ष माधव प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता व महामंत्री नवीन पांडे के संचालन में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ता से जिलाध्यक्ष बने पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद को पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने पाग व चादर से सम्मानित किया. इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि 36 वर्षो के कार्यकाल में भाजपा देश के कनकन में पहुंच गयी है. अटल जी के नेतृत्व में महज दो की संख्या में लोकसभा पहुंचने वाले भाजपा कार्यकर्ता अब 282 की अपार संख्या में संसद की गरिमा बढ़ा रहे है. पूर्व विधायक श्री रंजन ने कहा कि भाजपा के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है. पार्टी देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि भाजपा ही देश की सभ्यता व संस्कृति को मजबूत करने का काम कर रही है. व्यवसाय मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन साहा ने कहा कि भाजपा देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रही है. इस मौके पर भाजपा के विनय कुमार झा, प्रवीण कुमार सिंह, नारायण झा, नवीन झा, राजेश सिंह, भैरव झा, विजय कुमार गुप्ता, शांति गुप्ता, रंजीत चौधरी, कुश मोदी, अशोक भगत, संतोष कुमार मुंगेरी, लाल बहादुर साह, संजय साह, बालेश्वर भगत सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- बीजेपी 23—————–ताड़ी पर रोक का किया विरोध सिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण मे अनुमंडल के चौधरी (पासी) समाज की एक महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमे कड़े शब्दों मे चौधरी समाज से जुड़े लोगो ने नितीश सरकार द्वारा ताड़ी बेचने पर लगाई जा रही कड़ाई का विरोध किया. चौधरी समाज के लोगो ने कहा कि सरकार का यह निर्णय उनकी रोजी रोटी समाप्त कर देगा और परिवार भुखमरी के कगार पर चला जायेगा.जो सरकार आजादी के बाद से आज तक पासी समाज के उत्थान के लिए काम नही कर सकी उसे उसकी रोजी रोटी छिनने का कोई हक नही. महापंचायत के माध्यम से चौधरी समाज के लोगो ने सरकार से पासी समाज के जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने, जिस जगह ताड़ी उतारा जाये वही बेचने वाली नियम को समाप्त करने, जिस जगह व्यापार हो रहा है वही होने देने आदि मांगे रखी. जिसका सभी ने एक स्वर मे समर्थन किया.महापंचायत मे चौधरी समाज का समर्थन करते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा एकाएक बिना वैकल्पिक उपाय किये इस तरह का फैसला लेना सरासर गलत है. महापंचायत की अध्यक्षता विजेन्द्र चौधरी ने और संचालन संजीत चौधरी ने किया. इस मौके पर अनिल चौधरी, मिंटू चौधरी, गनेशी चौधरी, अक्लेश्वर चौधरी, आनंदी चौधरी, तारणी चौधरी, मनोज चौधरी, सुनील चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, राजो चौधरी सहित सैकड़ो चौधरी समाज से जुड़े लोग मौजूद थे.——————
भाजपा देश हीं नहीं वश्वि की सबसे बड़ी पार्टी : आलोक
भाजपा देश हीं नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : आलोक भाजपा देश हीं नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी : आलोकशंकर चौक पर मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस प्रतिनिधि4सहरसा नगरबुधवार को शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. जिलाघ्यक्ष माधव प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता व महामंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement