19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराधा रानी ने किया क्षेत्र का भ्रमण

अनुराधा रानी ने किया क्षेत्र का भ्रमण सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चकभारो में मुखिया प्रत्याशी अनुराधा रानी ने अपने समर्थकों के साथ पहाड़पुर, एकपहरा, मुस्लिम टोला, दलित टोला व अन्य क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर अपने चुनाव चिन्ह मोतियों की माला पर वोट देने की अपील की. क्षेत्र के […]

अनुराधा रानी ने किया क्षेत्र का भ्रमण सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चकभारो में मुखिया प्रत्याशी अनुराधा रानी ने अपने समर्थकों के साथ पहाड़पुर, एकपहरा, मुस्लिम टोला, दलित टोला व अन्य क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर अपने चुनाव चिन्ह मोतियों की माला पर वोट देने की अपील की. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, रोजगार, शिक्षा, पेयजल जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का वादा करते अनुराधा रानी ने बताया कि मैं पूर्व में प्रधानाध्यापिका रह चुकी हूं. मेरे कार्यकाल में दर्जनों छात्र आज उच्च पदों पर विराजमान हैं. शिक्षा के क्षेत्र में मैं अपने पंचायत को एक नयी पहचान दूंगी. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. साथ में जिला जदयू उपाध्यक्ष डॉ भागवत प्रसाद मेहता, पन्नालाल सिंह, योगेंद्र, मिथिलेश, कालेश्वर, समीर, रणवीर, उमेश बढ़ई, रूपा वर्मा, बुचन ठाकुर, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, राजेंद्र, खुश्बु, अभय, हब्बु सादा, जुगो, सकमणी देवी, रंजन सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – अनुराधा 18 – समर्थकों संग अनुराधा देवी——————शिक्षित लोग ही होते हैं अच्छे समाज के निर्मातारंगिनियां में रोज वैली सेकेंड्री स्कूल का हुआ उद्घाटनसिमरी बख्तियारपुर. शिक्षित लोग ही अच्छे समाज के निर्माता होते हैं. यह बातें एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने जियालाल मंडल धाम रंगिनियां में रोज वैली सेकेन्ड्री स्कूल के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व विद्यालय की तीसरी शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, नप अध्यक्षा सीमा कुमारी गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र नारायण प्रसाद, राजद नेता पशुपति नारायण मंडल, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत, डॉ प्रियनंदन प्रसाद, विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काट व दीप प्रज्जवलित कर किया. निदेशक राजीव कुमार ने अतिथियों को शॉल व पाग पहना कर सम्मानित किया. स्कूल की छात्रा शिल्पी, श्रृष्टि, अनीषा, निशा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. एसडीओ श्री साह ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते कहा कि शिक्षा की अलख जगाना मनुष्य का प्रथम कर्म है. समाज शिक्षित होगा तभी राज्य और फिर राष्ट्र महान बनेगा. जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बख्तियारपुर आगे बढ़ रहा है. नगर अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता ने शिक्षा में योगदान के लिए राजीव कुमार की सराहना की. साथ ही बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े. नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा प्रेम रतन धन पायो, देश रंगीला, सत्यम शिवम सुन्दरम जैसे गीतों पर रिया, पाखी, प्रेरणा, सुधा, गुनगुन, मुस्कान ने डांस प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया. इस मौके पर राजीव कुमार, अंबिका प्रसाद, मनोहर डलाला, विजेन्द्र, बंटी, विक्रम, जितेन्द्र, जब्बार, बिंदु, नीतेश, विकास, महेश, अजय, रमण, अमर, अमित, अमर, राजू सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – स्कूल 19 – स्वगात गीत गाती लड़कियां———————बैतूल खातून ने किया मुखिया पद के लिए नामांकनसत्तरकटैया. सत्तर पंचायत से मो ग़णीमत की पत्नी बैतूल खातुन ने बुधवार को मुखिया पद के लिए नामांकन परचा भरा़ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने समर्थकों को सम्बोधित करते कहा कि सत्तर पंचायत का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद हमारे साथ है और मैं जनता के विश्वास पर हमेशा खड़ा उतरने का काम करूंगी. बैतूल के साथ नामांकन के दौरान लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक नारे बाजी करते पहुंचे थे. बैतूल के पति ने भी लोगों से वादा करते कहा कि पंचायत में अमन-चैन व भाईचारे का माहौल बनाकर पंचायत को विकास के पथ पर ले जाने में पत्नी का साथ देते रहेंगे. फोटो – नामांकन 20 – समर्थकों साथ प्रत्याशी बैतूल खातून——————निर्मला देवी ने किया जिला परिषद से नामांकनसत्तरकटैया. पटोरी निवासी भूतपूर्व मुखिया पवन महतो की पत्नी पूर्व उप मुखिया निर्मला देवी ने बुधवार को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 से नामांकन परचा दाखिल किया. उन्होंने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से जीत हुई तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पंचायती राज के सपनों को साकार करते मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को पुरा करने में योगदान देने का काम करूंगी. उन्होंने बताया कि शक्ति स्वरूपा बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करूंगी. उन्होंने बताया मेरे पति और मैं स्वयं सदा से गरीब और दबे-कुचले का सहारा बनकर कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगी. निर्मला ने वादा करते कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी. इस मौके पर प्रवीण वर्मा, सुमन साह, अंगद महतो, देवेंद्र, महेंद्र साह, रामप्रसाद, कंचन, गिरिजा, किरण, प्रेमलता, ललन, राजू, राजकुमार, मो आरिफ, सोकिंद्र, उपेंद्र, दिलीप, कृष्णदेव, सत्यनारायण, फुलचन, तेतर, मणिभूषण, अनमोल, गोपाल, मो सदिक, अशोक मुखिया, बाला झा, मो बबलू, विनोद वर्मा, वकील वर्मा, नितो पांडेय, जवाहर मुखिया, गितिया देवी सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – नामांकन 21 – समर्थकों साथ प्रत्याशी निर्मला देवी—————–भेलवा से कर्मलाल यादव ने मुखिया पद से भरा परचासत्तरकटैया. भेलवा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी कर्मलाल यादव ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन परचा दाखिल किया. परचा भरने के बाद उन्होंने समर्थकों से कहा कि भेलवा पंचायत को विकास की उंचाईयों पर ले जाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि भेलवा पंचायत अभी भी विकास से कोसों दूर है. ज़नता के आर्शीवाद से हमारी जीत हुई तो विकास करके दिखाने का काम करूंगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा सहित सामाजिक व अन्य क्षेत्र में मैं अपने पंचायत को एक नयी पहचान दूंगा. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस मौके पर मिथिलेश कुमार, मंटू यादव, रामचंद्र यादव, सुरेश कुमार, शिवनंदन यादव, महेंद्र यादव, जयनारायण यादव, अंदू यादव, उपेंद्र यादव, नागेश्वर यादव, जवाहर यादव, उमेश यादव, विश्वनाथ साह, मनोज शर्मा, त्रिभुवन यादव, शैलेंद्र यादव, विपिन पंजियार सहित अन्य मौजूद थे़फोटो – नामांकन 22 – समर्थकों साथ प्रत्याशी कर्मलाल यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें