गरमी के शुरुआती झटके ने बढ़ा दी परेशानी, बढ़ गयी बीमारी
धूप में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल मानसून के देर से आने की है संभावना सहरसा नगर : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार राज्य सहित कोसी क्षेत्र में गरमी सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक जायेगी. जल्दी आयी गरमी के देर से जाने की संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक […]
धूप में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
मानसून के देर से आने की है संभावना
सहरसा नगर : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार राज्य सहित कोसी क्षेत्र में गरमी सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक जायेगी. जल्दी आयी गरमी के देर से जाने की संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक है और न्यूनतम सामान्य है. अप्रैल में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. जबकि, मई-जून में तापमान 49 डिग्री पर पहुंच जायेगा. गरमी इतनी बढ़ जायेगी कि लोग दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल पायेंगे.
हर जिले में गरमी रिकार्ड तोड़ेगी. इस बार मॉनसून के आने में भी देर हो सकती है.
धूप से झुलसने लगा शरीर : बुधवार को सुबह होते ही तीखी धूप से शरीर को झुलसने से बचाने की कवायद में लोग जुटे रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. अभिभावक अभी से इस बात को लेकर परेशान हैं कि इतनी गरमी में बच्चे स्कूल कैसे जा सकेंगे.
उमस से होगी परेशानी : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गरमी बढ़ने के साथ ही अब रात में उमस का ज्यादा एहसास होगा. रात दो बजे के बाद थोड़ी देर के लिए लोगों को उमस से राहत मिलेगी.
देर से आयेगा मानसून, बढ़ेगी परेशानी : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 जून तक सामान्य रूप से मानसून बिहार में प्रवेश कर जाता है. लेकिन, जिस तरह पिछले साल गरमी अधिक होने के बाद थी मानसून लेट से आया था, कुछ यही हाल इस बार भी होगा. मानसून कब बिहार में आयेगा, यह कहना अभी मुश्किल है.
राहत कब मिलेगी कहना मुश्किल : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी तो गरमी शुरू हुई है, लेकिन इस बार जिस तरह का मौसम का मिजाज है उसे देख ऐसा लग रहा है कि इस साल गरमी सामान्य से दो डिग्री तक ऊपर रहेगी. ऐसे में गरमी राज्य में सामान्य से अधिक होगी. बिहार में भी अप्रैल से लेकर जून तक गरमी लोगों को परेशान करेगी. गरमी से कब राहत मिलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है.