चैत्र नवरात्र आज से, माहौल हुआ भक्तिमय

चैत्र नवरात्र आज से, माहौल हुआ भक्तिमय कलशस्थापन के साथ शैलपुत्री की होगी अर्चना सहरसा मुख्यालयगुरुवार को कलशस्थापन के साथ चैती नवरात्रा शुरू हो रहा है. पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी. नवरात्रा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गापूजा को लेकर सब्जी बाजार स्थित श्री बड़ी दुर्गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:18 PM

चैत्र नवरात्र आज से, माहौल हुआ भक्तिमय कलशस्थापन के साथ शैलपुत्री की होगी अर्चना सहरसा मुख्यालयगुरुवार को कलशस्थापन के साथ चैती नवरात्रा शुरू हो रहा है. पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना होगी. नवरात्रा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. दुर्गापूजा को लेकर सब्जी बाजार स्थित श्री बड़ी दुर्गा मंदिर सहित थाना रोड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली मंदिर, पंचवटी, प्रशांत रोड, कॉलेज गेट स्थित पूर्वांचल दुर्गा मंदिर, रेलवे कॉलोनी, लोको शेड, पुरानी जेल स्थित मिथिलांचल दुर्गा मंदिर की रौनक बढ़ गई है. इसके अलावे जिले के महिषी स्थित उग्रतारा पीठ, बनगांव के भगवती स्थान, विराटपुर के चंडी स्थान में भी श्रद्धा सहित पूजा-अर्चना की जा रही है. चैती नवरात्रा में कई घरों में भी कलशस्थापन किए जा रहे हैं. वैसे श्रद्धालु गुरुवार को पूजन सामग्री खरीदते रहे. पूजा-पाठ की दुकानों सहित फलों की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ लगी रही.

Next Article

Exit mobile version