शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति

शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल प्रतिनिधि4सहरसा नगरशहर मुख्यालय में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी हुई है. ट्रैफिक की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. शहर में बढ़ती आबादी, वाहनों की संख्या, दुकान व प्रतिष्ठानों के आगे लगने वाले छोटी -बड़ी वाहन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल प्रतिनिधि4सहरसा नगरशहर मुख्यालय में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी हुई है. ट्रैफिक की समस्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. शहर में बढ़ती आबादी, वाहनों की संख्या, दुकान व प्रतिष्ठानों के आगे लगने वाले छोटी -बड़ी वाहन एवं सड़क पर दौड़ते व्यावसायिक वाहनों की दौड़ में शहर के मुख्य चौक -चौराहों पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. यह समस्या शहर के लिए नासूर बन चुका है. इस समस्या की ओर ना तो प्रशासनिक अधिकारियों का ही ध्यान आकृष्ट हो रहा है. ना ही परिवहन विभाग ओर ना ही नगर परिषद इस समस्या का समाधान के लिए कोई समुचित कदम उठा रहा है. ट्रैफिक विभाग को नहीं है कार्यालय शहर के यातायात के व्यवस्थित करने के लिए शहर में ट्रैफिक विभाग का अपना कार्यालय तक नहीं है. ट्रैफिक विभाग में एक एएसआइ के पद पर तैनात पदाधिकारी को ट्रैफिक प्रभारी बनाया गया है. ट्रैफिक प्रभारी नागेंद्र राम की हालत यह है कि दिन भर की भाग दौड़ के बाद जब समय मिलता है तो वह कुछ पलों के लिए शंकर चौक मंदिर परिसर में बैठकर समय गुजारते है. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि हालत यह है कि कार्यालय के अभाव में परेशानी तो होती है. चेकपोस्ट भी है जर्जरसरकारी कागज पर शहर के सभी चौक-चौराहों को ट्रैफिक विभाग का चेकपोस्ट बना दिया गया है. उक्त जगहों पर होमगार्ड के जवानों को तैनात भी कर दिया गया है. लेकिन बगैर चेक पोस्ट तैनाती प्रभावी नहीं बन रही है. स्थानीय थाना चौक, शंकर चौक पर पूर्व में बनाये गये चेक पोस्ट जर्जर हो चुके हैं. दूसरी तरफ अन्य चौराहों पर गोलंबर भी नहीं बनाये गये है. इस वजह से यातायात नियंत्रण में काफी परेशानी होती है. फोटो- जाम 2- दिन के समय गंगजला चौक पर लगा जाम

Next Article

Exit mobile version