सोशल साइट के जरिये आमजन से जुड़ गयी पुलिस

एसपी एम सुनील नायक के निर्देश पर पुलिस की हाइटेक कवायद फेसबुक से जुड़ी सहरसा पुलिस सहरसा: एसपी एम सुनील नायक के निर्देश पर सहरसा पुलिस भी अब हाइटेक बनने की कवायद में लग गयी है. वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीक को लेकर चर्चा में रहने वाला जिले का यह महकमा भी सोशल साइट के जरिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 7:40 AM

एसपी एम सुनील नायक के निर्देश पर पुलिस की हाइटेक कवायद

फेसबुक से जुड़ी सहरसा पुलिस

सहरसा: एसपी एम सुनील नायक के निर्देश पर सहरसा पुलिस भी अब हाइटेक बनने की कवायद में लग गयी है. वैज्ञानिक अनुसंधान व तकनीक को लेकर चर्चा में रहने वाला जिले का यह महकमा भी सोशल साइट के जरिये जनता से सीधे जुड़ गया है, जिस पर आप किसी भी समय अपना सुझाव दे सकते है. एसपी ने बताया कि फेसबुक अकाउंटwww.facebook.com/saharsapoliceको अपडेट करने के लिए सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है. सहरसा पुलिस की पेज को लाइक कर आप इससे जुड़ सकते हैं.

मदद के लिए लाइक करना होगा

जिले की जनता किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस की मदद इस पेज पर जाकर ले सकती है. जनता पेज पर अपनी समस्या को लिखने के बाद मोबाइल नंबर व पता भी दे सकती है. कोई सुझाव या निदान भी आप इस पर लिख सकते हैं. एसपी ने बताया कि फेसबुक पर हिचक होने पर लोग एसपी के इमेलsunil. ips@gmail. comआइडी पर गुप्त रूप से संदेश भेज सकते हैं. पुलिस तत्क्षण कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version