मूंग बीज वितरण के दौरान हंगामा
मूंग बीज वितरण के दौरान हंगामामहिषी. शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में महिषी सहित अन्य पंचायतों के महिला किसानों ने हंगामा किया. महिला किसानों का कहना था कि महिषी उत्तरी पंचायत की कृषि सलाहकार कंचन कुमारी द्वारा किसानों द्वारा मूंग बीज के लिए दिये गये आवेदन फाड़ कर फेंक दिये गये. सलाहकार के इस प्रकार […]
मूंग बीज वितरण के दौरान हंगामामहिषी. शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में महिषी सहित अन्य पंचायतों के महिला किसानों ने हंगामा किया. महिला किसानों का कहना था कि महिषी उत्तरी पंचायत की कृषि सलाहकार कंचन कुमारी द्वारा किसानों द्वारा मूंग बीज के लिए दिये गये आवेदन फाड़ कर फेंक दिये गये. सलाहकार के इस प्रकार के व्यवहार से नराज किसानों द्वारा हंगामा करते हुए कृषि कार्यालय व प्रखंड कार्यालय का घेराव कर दिया गया. बीडीओ द्वारा दोषी सलाहकार के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद कहीं जा कर किसानों को शांत किया जा सका. वहीं इस मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामचंद्र राम का कहना है कि आवेदन फाड़ने की घटना की जांच उनके द्वारा की जायेगी.