बाली से गेहूं निकालने का जुगाड़

बाली से गेहूं निकालने का जुगाड़कोसी क्षेत्र में गेहूं फसल की कटाई शुरू है. किसान व मजदूर अहले सुबह से ही खेतों में पड़ाव डाल देते हैं. आसपास गांव के गरीब- गुरबों के बच्चे भी खेतों में बोरी लेकर मंडराते रहते हैं. खेतों में गिरे गेहूं की बाली को चुन कर बोरी में रख, सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बाली से गेहूं निकालने का जुगाड़कोसी क्षेत्र में गेहूं फसल की कटाई शुरू है. किसान व मजदूर अहले सुबह से ही खेतों में पड़ाव डाल देते हैं. आसपास गांव के गरीब- गुरबों के बच्चे भी खेतों में बोरी लेकर मंडराते रहते हैं. खेतों में गिरे गेहूं की बाली को चुन कर बोरी में रख, सड़क पर पटक-पटक कर दाना निकालते हैं. इसे बेच कर कुछ पैसे जमा कर लेते हैं. यह तसवीर सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के मुरली-टेगराहा बहियार के पास एनएच 107 की है. फोटो । अजय कुमार

Next Article

Exit mobile version