10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों ने जांच शिविर में लिया भाग

मतदान कर्मियों ने जांच शिविर में लिया भाग तीन सौ के करीब कर्मी हुए शामिल अस्वस्थ्य व निशक्त कर्मियों ने चुनाव कार्य से अलग रहने के लिए बोर्ड के समक्ष हुए उपस्थितप्रतिनिधि4सहरसा सदर24 अप्रैल से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नौ चरण में सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव में लगाये […]

मतदान कर्मियों ने जांच शिविर में लिया भाग तीन सौ के करीब कर्मी हुए शामिल अस्वस्थ्य व निशक्त कर्मियों ने चुनाव कार्य से अलग रहने के लिए बोर्ड के समक्ष हुए उपस्थितप्रतिनिधि4सहरसा सदर24 अप्रैल से शुरू हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नौ चरण में सम्पन्न होने वाले पंचायत चुनाव में लगाये जाने वाले चुनाव कर्मियों को लेकर शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य व निशक्त कर्मियों ने चुनाव कार्य में लगाये जाने से असमर्थता जताया है. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्मिक कोषांग में निर्वाचन विभाग द्वारा चिकित्सा बोर्ड के समक्ष कर्मिंयों ने उपस्थित होकर शारीरिक अस्वस्थ्यता व निशक्ता की जांच में भाग लिया. शुक्रवार को लगभग 300 से उपर कर्मी जो शारीरिक अस्वस्थता व विकलांगता को लेकर पंचायत चुनाव से अलग रखने के लिए चिकित्सीय वोर्ड के समक्ष हाजिर हुए. वरीय उपसमाहर्ता व कार्मिक कोषांग प्रभारी भीम प्रसाद की मौजूदगी में चिकित्सीय वोर्ड में शामिल डॉ एसपी विश्वास, डॉ किशोर कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ आरसी राम सहित अन्य चिकित्सिकों द्वारा जांच शिविर में चुनाव कार्य से अलग रहने वाले सभी आवेदकों की एक-एक कर चिकित्सीय परीक्षण किया गया. कई कर्मी ऐसे थे जो शारीरिक रूप से असक्षम व निशक्ता को लेकर किसी भी हालात में चुनाव कार्य में भाग नही ले पाते. लेकिन ऐसे कर्मियों को ही अपने सहयोगियों के साथ चुनाव कार्य से अलग रखने के लिए बोर्ड के समक्ष हाजिर होना पड़ा. शनिवार को भी चुनाव कार्य से अलग रखने वाले आवेदनकर्ताओं की चिकित्सीय वोर्ड के समक्ष जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी. कार्मिक कोषांग प्रभारी भीम प्रसाद ने बताया कि चिकित्सीय बोर्ड की जांच के बाद ही असमक्ष कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखा जायेगा. जो कर्मी चुनाव कराने के लाइक होंगे उनसे चुनाव कार्य लिया जायेगा. बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा अंतिम रूप से चिकित्सीय बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने वाले चुनाव कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का निर्णय चिकित्सीय जांच के आधार पर लिया जायेगा. इस मौके पर एनआइसी निदेशक एनएन मिश्रा सहित कार्मिक कोषांग के कर्मी मौजूद थे.फोटो- जांच 5- मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए सरकारी कर्मी ————————चुनाव कोषांग का हुआ गठन सौरबाजार. प्रखंड में 2 मई को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कोषांगो का गठन कर प्रत्याशियों को राहत दी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू पासवान ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के प्रत्याशियों की तय व्यय की राशि के अनुरूप सहायक निर्वाची पदाधिकारी को विभिन्न कोषांगों का प्रभार दिया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन व ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडीस्पीकर के लिए सीओ रमेश कुमार, चुनाव व गणना अभिकर्ताओं के लिए जीपीएस व बीइओ प्रभारी बनाया गया है. ताकि विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को किसी प्रकार की कठिनाइ न हो साथ आदर्श आचार संहिता बरकरार रह सके. इधर पुलिस प्रशासन ने भी शांति व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्येश्य से करीब तीन सो चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा चुकी है. शेष के विरूद्ध प्रक्रिया जारी है इसी तरह बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी रूदल कुमार के विरुद्ध करीब दो सौ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.—————अंधेरे में डूबा रहता है सौरबाजार पावर सब स्टेशनसौरबाजार. समस्याओं की मकड़जाल से घिरा सौरबाजार बिजली पावर स्टेशन तारणहार की बाट जोह रहा है. सब को रोशनी देने वाला खुद अंधकार में डूबा है. प्रखंड परिसर में महज वर्ष भर पूर्व उपभोक्ताओं को सुविधा देने की उद्देश्य के स्थापित कराये गये पावर सब स्टेशन कई समस्याओं से जुझ रहा है. कार्यरत कर्मियों को गर्मी में एक बूंद पानी के लिए अन्य के चापाकल का सहारा लेना पड़ता है. परिसर के अंदर लगे चापाकल पानी देने के बजाय कीचड़ दे रहा है. पीने की तो बात दूर हाथ धोना भी नफरत के सामान है. कार्यरत कई कर्मियों ने छापने की शर्त पर बताया कि एक चापाकल के लिए विभागीय अलाधिकारी तक से गुहार लगा चुका हूं लेकिन नतीजा सिफर है. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि किसी अपातकालीन स्थिति में सूचना मिलने संबंध विच्छेद करने के लिए रौता गांव स्थित ग्रिड से संपर्क करना पड़ता है. बताया जाता है कि संबंध विच्छेद में करंट का झटका लगता है जो गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रहा है. इस संबंध में विभाग के जेइ राजेश कुमार भारती ने बताया बहुत जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.—————- कलश यात्रा के साथ पंचगछिया में शुरू हुआ चैती नवरात्रसतरकटैयाप्रखंड क्षेत्र के प्रियव्रत हाई स्कूल पंचगछिया में आयोजित नौ दिवसीय चैती नवरात्रा का महापर्व शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया़ प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंद्येश्वरी ने किशोरी कन्याओं को कलश देकर कलश यात्रा को विदा किया़ उससे पहले आयुक्त ने वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ मां दुर्गे की विधिवत पूजा-अर्चना की़ वृहत्तर पंचगछिया से कलश यात्रा में भाग लेने पहुंचे 501 किशोरी कन्याओं को वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ जल भर कर रवाना किया गया़ कलश यात्रा के साथ विभिन्न देवी-देवताओं की शक्ल में बालिकाओं को सजाया गया था. झांकी बेहद आकर्षक लग रहा था़ कलश यात्रा के साथ बैड बाजे व सैकडों पैदल यात्री साथ-साथ चल रहे थे. जन अधिकार मंच द्वारा आयोजित कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. समिति की ओर से किशोरियों के लिए नीबू पानी, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी. संस्था के सचिव पूर्व प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि 8 से 16 तक आयोजित चैती दुर्गा पूजा में प्रत्येक दिन अयोध्या से आये हुऐ संत बाल व्यास जी द्वारा सतसंग प्रवचन किया जाएगा़ वही 16 अप्रैल को भव्य रूप से रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है़ जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में देखने वालों की भीड़ जमा होती है़ रात के समय देश के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी़ इस मौके पर मंच के अध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ नाथो सिंह, भीमनारायण महतो, सरपंच रामा सिंह,अशोक महतो,सोहन सिंह,अनिल सिंह, प्रितेश कुमार सिंह सोनू, छेदी गुप्ता, मनोज दत्त, राजेश सिंह, रंजन सिंह, प्रांजल सुमन, मुकेश कुमार, अंगद महतो सहित कई मौजूद थे़फोटो – कलश 6- कलश देकर प्रमंडलीय आयुक्त ने किया विदा——————-सुरेंद्र यादव ने किया पंचायत समिति पद से नामांकनसतरकटैया. सत्तर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पश्चिमी क्षेत्र से सुरेन्द्र यादव ने नामांकन परचा दाखिल किया़ सैकडों समर्थकों के साथ उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन परचा दाखिल किया़ नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने समर्थकों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि जनता के आशिर्वाद से मेरी जीत हुई तो पंचायत एवं प्रखंड का विकास करने में कोई कमी नही करूंगा़ उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता बदलाव चाहती है और जनता मेरे साथ है़ सैकडों समर्थकों में पूर्व मुखिया सह निर्वतमान मुखिया निर्मला देवी की पति रामनाथ यादव, मदन यादव, अजय यादव, जलधर यादव, चन्द्रमाधव यादव, दिनेश, कमो, बबर, रामबिलास, सुरेश, मुखलाल, सरलू, मुन्न, सुरेश राम , पृथ्वी राम, जोगन राम, बबेलाल शर्मा, सुधीर शर्मा, बबलू, भोगीलाल, छोटेलाल, संजय, रामबहादुर,उपेन्द्र, हरी सुतिहार,सुधीर, रसो,सुभाश, चंदन, बैजनाथ भगत, रविन्द्र, मनीष, सुकमार पंडीत, किसन, भोगीलाल पंडीत, बिरेन्द्र राम, रामनाथ शर्मा, जयराम शर्मा, शिवो सुशील मौजूद थे़फोटो- सुरेंद्र 7- समर्थकों के साथ सुरेन्द्र यादव ———————–मां-बेटी भी मुखिया के चुनाव में है आमने-सामनेसतरकटैया. प्रखंड के चौदह पंचायतों में मुखिया पद के लिये 188 परचा भरा गया वही सरपंच पद के लिये मात्र 82 नामांकन हुई है़ 18 पंसस पद के लिये 168 परचा दाखिल किया गया है़ मुखिया पद इतना लुभावना दिखता है कि इस पद के लिए पति-पत्नी, मां-बेटी व भाई-भाई दावेदारी पेश कर दिये है़ ऐसे उम्मीदवारों का मानना है कि किसी भी हालत में यह पद हाथ आना चाहिये. बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि बिजलपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये संजीव कुमार व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने नामांकन का परचा भरा है़ वही विशनपुर पंचायत से रामप्रकाश यादव की पत्नी ललिता देवी व उनकी बेटी रोजी रोजल ने मुखिया पद के लिये अलग-अलग दावेदारी दी है़ इस तरह मां और बेटी के साथ चुनाव मैदान में उतरने से आगामी 22 मई को होने वाले पंचायत चुनाव काफी रोमांचक हो गया है़ पंचगछिया पंचायत से विजय शर्मा,उसका भाई बबलू शर्मा व विजय का भाई प्रदीप शर्मा की पत्नी आशा देवी तीनों ने एक साथ मुखिया पद के लिए नामांकन परचा भरा है. जो प्रखंड क्षेत्र में होने वाले चुनाव के लिए रोमांचक मुकाबले में से एक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें