नमो-नमो दुर्गे सुख करनी, नमो-नमो अंबे दुख हरनी…
नमो-नमो दुर्गे सुख करनी, नमो-नमो अंबे दुख हरनी… श्रद्धा, आस्था व भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ चैती नवरात्रप्रतिनिधि4सहरसा मुख्यालयशुक्रवार को कलशस्थापन के साथ श्रद्धा, आस्था व भक्ति का महापर्व चैती नवरात्र शुरू हुआ. दुर्गा मंदिरों सहित हिंदू धमार्वलंबियों के घर में नियम-निष्ठा से भगवती की आराधना शुरू हुई. देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ […]
नमो-नमो दुर्गे सुख करनी, नमो-नमो अंबे दुख हरनी… श्रद्धा, आस्था व भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ चैती नवरात्रप्रतिनिधि4सहरसा मुख्यालयशुक्रवार को कलशस्थापन के साथ श्रद्धा, आस्था व भक्ति का महापर्व चैती नवरात्र शुरू हुआ. दुर्गा मंदिरों सहित हिंदू धमार्वलंबियों के घर में नियम-निष्ठा से भगवती की आराधना शुरू हुई. देवी मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना कर प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की स्तुति हुई. मंदिर सहित अन्य पूजा स्थलों पर अहले सुबह से ही दुर्गा भजनों के बजने से माहौल भक्तिमय बना रहा. धूप, अगरबत्ती, सरर व गुगुल की सुगंध से वातावरण सुवासित होता रहा. वहीं कलश सहित देवी दुर्गा की प्रतिमा को रंग-बिरंगे फूल व बेलपत्रों से सजाया गया. ऐसे सभी स्थलों पर दुर्गासप्तशती सहित दुर्गा चालीसा का पाठ होता रहा. नमो-नमो दुर्गे सुख करनी…नमो-नमो अंबे दुख हरनी के पाठ से पाठक व श्रोताओं का नई स्फूर्ति व विशेष शक्ति मिलती रही. मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़सब्जी मार्केट स्थित श्रीबड़ी दुर्गा मंदिर, थाना रोड स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान, मत्स्यगंधा स्थित रक्तकाली मंदिर, पंचवटी, प्रशांत रोड स्थित नवदुर्गा मंदिर, कॉलेज गेट के पूर्वांचल दुर्गा मंदिर, रेलवे कॉलोनी, लोको शेड, पुरानी जेल के मिथिलांचल दुर्गा मंदिर, जेल गेट स्थित दुर्गा मंदिर में आसपास की महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती रही. वी फल-फूल, प्रसाद, दीप व अगरबत्ती से देवी की पूजा करती रही. चैती नवरात्रा पर कई महिला व पुरुष व्रत पर रह रहे हैं तो कई फलाहार से अनुष्ठान कर रहे हैं. एक बार फिर शाम में व्रती महिलाए दुर्गा मंदिरों में दीप जलाने पहुंची. जगदंब अहीं अवलंब हमर…शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी चैती दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर है. महिषी स्थित उग्रतारा स्थान में भगवती के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां अहले सुबह से ही श्रद्धालु महिला-पुरुषों की कतार लग जा रही है. महिलाओं व युवतियों के द्वारा गाए जा रहे जगदंब अहीं अवलंब हमर, हे माई अहां बिनु आस केकर… से मंदिर गुंजायमान हो रहा है. दर्जनों वेदपाठी बच्चों सहित बड़ों के द्वारा संपूर्ण सप्तशती का अखंड पाठ किया जा रहा है. सोनवर्षा प्रखंड के विराटपुर स्थित चंडी स्थान में भी अहले सुबह से आराधना करने वालों की भीड़ बनी रही. इधर नवहट्टा के दुर्गा मंदिर में देवी की प्रतिमा बई जा रही है. जिससे पूरे बाजार में माहौल भक्तिमय बना है. फोटो- दुर्गा 8 व 9- नवहट्टा मंदिर में बन रही देवी की प्रतिमा एवं कलशस्थापन कर शुरू हुई पूजा अर्चना