-कृषि कॉलेज के चौकीदार का शव मिला
– संवेदक पर अपहरण और हत्या का आरोप
– ठेकेदार बेचन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
सहरसा : जिले के अगवानपुर गांव में निर्माणाधीन कृषि कॉलेज के लापता चौकीदार फूलचंद यादव का शव रविवार को बरामद होने पर आक्रोशित लोगों ने एसडीओ के वाहन में आग लगा दी तथा पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यही नहीं, निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ करने के साथ वहां मौजूद एक जेनरेटर और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. हालात को नियंत्रित करने घटनास्थल पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी पंकज दीक्षित और एएसपी डॉ दिलीप कुमार मिश्र पर आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया तथा पंकज के वाहन में आग लगा दी और एक पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बाद में डीएम शशि भूषण कुमार और एसपी सुनील कुमार नायक ने अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. नायक ने बताया कि फरार संवेदक की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है.