तीन दिवसीय 161वां भगैत सम्मेलन का ध्वजारोहन
तीन दिवसीय 161वां भगैत सम्मेलन का ध्वजारोहन शहर के वार्ड 25 में होगा आयोजनप्रतिनिधि4सहरसा सिटीअखिल भारतीय भगैत महासंघ एवं बिहार राज्य भगैत महासंघ का 161वां तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को ध्वजारोहन के साथ प्रांरभ हुआ. 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सम्मेलन के प्रथम चरण के तहत मालाधारी योगेन्द्र पंजियार एवं संत समाज […]
तीन दिवसीय 161वां भगैत सम्मेलन का ध्वजारोहन शहर के वार्ड 25 में होगा आयोजनप्रतिनिधि4सहरसा सिटीअखिल भारतीय भगैत महासंघ एवं बिहार राज्य भगैत महासंघ का 161वां तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को ध्वजारोहन के साथ प्रांरभ हुआ. 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सम्मेलन के प्रथम चरण के तहत मालाधारी योगेन्द्र पंजियार एवं संत समाज मंडली बटराहा के सौजन्य से भक्तों की मौजूदगी में ध्जारोहण कर प्रसाद का वितरण किया गया. ध्वजारोहण समारोह में यज्ञ अध्यक्ष वार्ड पार्षद विमल किशोर उर्फ बम यादव, सिद्धी प्रिया, मोनिका चौधरी, कैलाश रजक सहित पूर्व पाषर्द कारी यादव एवं स्थानीय लोगों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर सम्मेलन की विधिवत शुरूआत की. यज्ञ अभिभावक विनीत यादव, महासंघ के क्षेत्रीय सभापति महेन्द्र यादव, जर्नादन भगत, लक्ष्मी भगत, सचिव विन्देश्वरी यादव, आचार्य विजेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सभापति संचालक अशेाक मानव, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण यादव उर्फ नूनू यादव ने कहा कि सम्मेलन में आसपास के क्षेत्रां से हजारों लोगों जुटेंगे. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल से शुरू होने वाले भगैत अनवरत 24 घंटा जारी रहेगा. मौके पर अशोक चौधरी, अरूण यादव, सम्राट यादव, सुधीर यादव सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है.फोटो -भगैत 19- बटराहा में ध्वजारोहण करते स्थानीय लोग —————चोर धरायासहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी स्थित एक लॉज में मोबाइल चोरी कर भगा रहे सिटानाबाद निवासी मो हारूण को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वही उसका एक साथी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.—————–स्थापना दिवस आजसहरसा सिटी. एनएसयुआइ का 45वां स्थापना दिवस शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में मनाया जायेगा. जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में स्थापना दिवस पर झंडो तोलन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.