मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण प्रारंभ लापरवाही नही की जायेगी बरदाश्त : सीएसप्रतिनिधि4सहरसा शहरजिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत नौलखा मध्य विद्यालय प्रागंण में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के तीसरे चरण का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने फीता काट व पोलियो की दवा पिलाकर की. सीएस श्री सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि यह अभियान बच्चों के लिए वरदान है. टीका से बचे हुए या अपूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे सहित गर्भवती महिलाएं चयनित स्थल पर पहुंचकर टीका अवश्य ले. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 130 सत्र स्थलों का चयन किया गया है. इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सहित पूरा स्वस्थ्य विभाग इस अभियान के प्रति संवेदनशील है. सत्र स्थल पर अधिकारी द्वय द्वारा एएनएम आशा, आगंनवाड़ी सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मोके पर सीडीपीओ सुनैना कुमारी, प्रवेक्षक विनीता गुप्ता, यूनिसेफ के पंकज कुमार राय, बन्टेश मेहता, राजीव कुमार, प्रसुन्न कुमार, अमर कुमार, शंभू प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.—————–सदर अनुमंडल क्षेत्र में 15 सीट के लिए 217 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंप्रतिनिधि4सहरसा सदरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद सभी पद के उम्मीदवारों द्वारा अपनी जीत के लिए चुनावी जोड़ अजमाइस शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष के पंचायत चुनाव में नये आरक्षण रोस्टर को लागू करने के कारण कई निवर्तमान जिला परिषद या तो दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है या महिला सीट होने के कारण अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतार कर फिर से जिला परिषद पद को पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को अपने द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए फिर से उनका मत पाना चाह रहे है. 15 सीट के लिए 217 उम्मीदवारसदर अनुमंडल क्षेत्र के सात प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद पद के लिए 15 सीट के लिए कुल 217 उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के बाद अब तक चुनावी मैदान में डटे है. हर पंचायत से दो तीन प्रत्याशी जिला परिषद पद के लिए इस बार चुनावी मुकाबला में अपनी किस्मत आजमा रहे है. 24 अप्रैल से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार व प्रत्याशियों के दौड़े को लेकर हर वोटर अभी सभी प्रत्याशी को अपना वोट देने लेकर आस्वस्त कर रहे है. लेकिन सही मायने में उनका वोट किस प्रत्याशी को मिलेगा इसका निर्णय वे खुद अब तक नही ले पाये है. शराब की जगह उपहार का प्रलोभनस्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में खासकर दलित, महादलित व पिछड़े टोले में शराब का प्रलोभन देकर वोट हासिल करने का तरीका इस पंचायत चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को नही मिलेगा. राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद अवैध शराब के सेवन को लेकर बनाये गये कानून में सजा के प्रावधान को देख हर कोई चाहकर भी इससे बचना चाहेगा. शराब की जगह पंचायत चुनाव में ऐसे लोगों के वोट हासिल किये जाने को लेकर इस बार खाद्यन्न वितरण, साड़ी व कई तरह के उपहार के नाम पर वोटरों को अपनी ओर प्रवाहित करने व आरोप, प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. प्रशासन के लिए क्षेत्र में निष्पक्ष व शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण प्रारंभ
मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण प्रारंभ लापरवाही नही की जायेगी बरदाश्त : सीएसप्रतिनिधि4सहरसा शहरजिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत नौलखा मध्य विद्यालय प्रागंण में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के तीसरे चरण का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने फीता काट व पोलियो की दवा पिलाकर की. सीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement