14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल के मािर देलके हमर राजा के…

पति की हत्या के बाद पत्नी रामदुलारी देवी व उनकी तीन अविवाहित पुत्री शव के पास चीत्कार कर रही थी. इससे मौजूद सभी लोग गमगीन थे व उनकी आंख नम हो गयी थी. सहरसा सदर : युवा राजद नेता श्यामसुंदर दास तांती के हत्या की खबर सुनते ही सूबेदारी टोला सहित आसपास के इलाके में […]

पति की हत्या के बाद पत्नी रामदुलारी देवी व उनकी तीन अविवाहित पुत्री शव के पास चीत्कार कर रही थी. इससे मौजूद सभी लोग गमगीन थे व उनकी आंख नम हो गयी थी.

सहरसा सदर : युवा राजद नेता श्यामसुंदर दास तांती के हत्या की खबर सुनते ही सूबेदारी टोला सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. अपने पति की निर्मम हत्या के बाद पति के शव के पास रोती-बिलखती पत्नी लवली देवी व तीन अविवाहित पुत्री दहाड़ मारकर रो रही थी. पत्नी व बच्चों को रोता देख वहां मौजूद लोगों का हृदय भी पसीज रहा था. वह बार-बार एक ही बात कह रही थीं कि सब मिलके घर से बुला के हमर राजा के मारि देलके…
पति के शव को देख बिलखते हुए पत्नी एक ही रट लगा रही थी कि आखिर किसी का क्या बिगाड़ा था उसके पति ने. अपने तीन जवान बेटी को देख चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से कह रही थी कि अब हमारे परिवार का गुजर बसर कैसे होगा. वह अपनी तीन बेटियों के हाथ कैसे पीले करेगी. बेटियों के सिर से बाप का सहारा छीन जाने के बाद उसके आगे अंधकार दिख रहा था. पत्नी के साथ-साथ तीनों बेटी छाया, स्वीटी व प्रतिभा भी अपने पिता और मां को देख जोर-जोर से चीखें लगा रही थी. पत्नी व बेटियों चीत्कार सुन मौजूद लोग भी गमगीन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें