एसडीओ से मिले छात्र

सिमरी बख्तियारपुर : नगर पंचायत के मध्य विद्यालय जुलह टोली के सचिव बबीता देवी व छात्र वकील शर्मा, विपिन,अर्जुन, विजय, रिंकु, संजय, प्रेमजीत, शकील, सिकंदर, सहित दो दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से कार्यालय में मिलकर विद्यालय के संचालन में हो रही दिक्कतें वो स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:30 AM

सिमरी बख्तियारपुर : नगर पंचायत के मध्य विद्यालय जुलह टोली के सचिव बबीता देवी व छात्र वकील शर्मा, विपिन,अर्जुन, विजय, रिंकु, संजय, प्रेमजीत, शकील, सिकंदर, सहित दो दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से कार्यालय में मिलकर विद्यालय के संचालन में हो रही दिक्कतें वो स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने को लेकर एक लिखित आवेदन दिया.

आवेदन में बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक बलराम प्रसाद सिंह के 5 अप्रेल से जेल जाने के उपरांत विद्यालय में मध्याह्न भोजन बाधित है. इन सभी बातों की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई, परंतु इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण विद्यालय संचालन बाधित हो रही है. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. विद्यालय में जाँच के लिए बी़इओ़ को कहा गया है. जाँच उपरांत विद्यालय में किसी शिक्षक को प्रभार दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version