लिंक कर रहा सुकन्या योजना को फेल
सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार स्थित मूल्य डाकघर में बीते तीन माह से जमा निकासी तथा नये खाता खोलने का कार्य ठप रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. वही केंद्र सरकार द्वारा 10 वर्ष तक के बच्चियों के लिए घोषित सुकन्या योजना का बेड़ागर्क हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीते 27 […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार स्थित मूल्य डाकघर में बीते तीन माह से जमा निकासी तथा नये खाता खोलने का कार्य ठप रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. वही केंद्र सरकार द्वारा 10 वर्ष तक के बच्चियों के लिए घोषित सुकन्या योजना का बेड़ागर्क हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीते 27 जनवरी से सभी मुख्य डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया था.
तब से लेकर आज तक डाकघर का जमा में मुख्य डाकपाल रामअध्योया राम का एक ही बात कहना है कि इंटरनेट का लिंक नहीं रहने तथा नये खाते सहित सुकन्या योजना का प्रपत्र उपलब्ध नहीं होने की वजह से कार्य बाधित है. अब आरडी खाता धारियों से प्रतिमाह निर्धारित राशि जमा करने की जगह नये खाते खोलने की सलाह दी रही है.
इस तरह से डाकघर में बाधित कार्य की वजह से उपभोक्ताओं से पूर्व डाकघर बढ़ता जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि बीते 27 जनवरी से पूर्व डाकघर का प्रतिमाह लगभग 50 लाख की जमा निकासी होती जो अभी अभी 5 लाख से भी नीचे गिर चुकी हैं. ये सारी समस्या सोनवर्षा के डाकपाल को दूर करनी चाहिए. मैं सारे नए योजनाएं का प्रपत्र जल्द उपलब्ध कराता हू तथा अन्य समस्याओं के बाबत सोनवर्षा डाकघर का जल्द निरीक्षण करूंगा.