बोले डीएम. चुनाव में बीएमपी व बिहार पुलिस की होगी तैनाती
शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी 24 अप्रैल को जिले के पतरघट व सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. सहरसा सदर : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराये जाने की बात पूछे जाने पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने […]
शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
24 अप्रैल को जिले के पतरघट व सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.
सहरसा सदर : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराये जाने की बात पूछे जाने पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर स्तर पर भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने के लिए सभी बिंदुओं पर नजर बनाये हुए है.
कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डालने वाले अपराधी प्रवृति के लोगों की पहले से ही पहचान कर उनके विरुद्ध जिला बदर व धारा 107 के तहत सभी प्रखंड के थाना क्षेत्रों में कार्रवाई तेजी से की जा रही है. डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सफल मतदान के संचालन के लिए हर तरह की कार्य योजना पर ध्यान दे रही है. पहले चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही.
दियारा में सख्त होगी पहरेदारी
इस मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने सुरक्षा को लेकर मतदान में खलल डालने वाले किसी आपराधिक प्रवृति के लोगों को सख्त चेतावनी दी. एसपी ने कहा कि सभी चरण के मतदान में मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होगी. सभी मतदान केंद्रों बीएमपी, बिहार पुलिस व होमगार्ड के जवानों की मौजूदगी में पंचायत चुनाव कराये जाने की बात कही गयी.
डीएम व एसपी ने कहा कि दियारा सहित तटबंध क्षेत्रीय इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. इन क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को चुनौती बताते हुए कहा कि मतदान में खलल डालने वाले किसी भी अपराधी प्रवृति के लोगों को बर्दास्त नही किया जायेगा. जिला प्रशासन हर तरह की परेशानी से मुकाबले के लिए तैयार है.