नहीं बच पायेंगे शराब पीकर सड़क पर घूमने वाले : डीएम

ब्रेथ एनलाइजर मशीन बता देगी शराबियों की सारी सच्चाई संदेह होने पर किसी भी व्यक्ति के जांच का है अधिकार सहरसा सदर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद चोरी-छिपे शराब पीना व पीकर सड़क पर चलना भी शराबियों के लिए मुश्किल होगा. यह बातें सोमवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक अश्विनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:37 AM

ब्रेथ एनलाइजर मशीन बता देगी शराबियों की सारी सच्चाई

संदेह होने पर किसी भी व्यक्ति के जांच का है अधिकार
सहरसा सदर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद चोरी-छिपे शराब पीना व पीकर सड़क पर चलना भी शराबियों के लिए मुश्किल होगा. यह बातें सोमवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने पूर्ण शराबबंदी के लिए जिले को मिले ब्रेथ एनलाइजर मशीन के जरिए शराबियों की जांच की गतिविधियों की जानकारी देते कही.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने डीएम व एसपी के समक्ष विभाग को उपलब्ध कराये गये ब्रेथ एनलाइजर मशीन की खूबियों की जानकारी देते बताया कि यदि कोई शराब पीकर सार्वजनिक जगह व सड़कों पर घूमते पाये गये तो उक्त मशीन के जांच में सभी सच्चाई खुद सामने आ जायेगी. डीएम ने बताया कि उक्त मशीन के जरिए किसी भी लोगों की जांच की जा सकती हैं.
मुंह में डालते ही होगा रेड सिग्नल
जांच में 30 प्रतिशत से अधिक एमजी पर हन्ड्रेड पाये जाने पर ब्रेथ एनलाइजर मशीन का डिसप्ले रेड दिखने लगेगा. उसके बाद पुन: दूसरी बार उक्त शराबी की जांच में भी यही स्थिति पाये जाने पर उसी समय मशीन में जिस गाड़ी पर सवार शराबी पाये जायेंगे. उसका नंबर, ड्राइवर का नाम, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जांच करने वाले अधिकारी का नाम व पदनाम जांच स्थल का नाम मशीन में फीड कर ब्लूटूथ से कनेक्ट प्रिंटर के माध्यम से निकला स्लीप उसी समय दोषियों के हाथ थमा दिया जायेगा
और दूसरी प्रति प्रूफ के रूप में रख उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि फिलहाल जिले को ऐसी दो मशीनें उपलब्ध कराई गई है. जो एक उत्पाद विभाग के पास और एक पुलिस अधीक्षक के पास रहेगा. शराब के शौकीन व चोरी छिपे पीने वाले लोगों की धड़-पकड़ में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. बताया गया कि इस तरह के और पांच मशीन जिले को जल्द ही उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version