राजद नेता हत्याकांड. दूसरे दिन भी घटनास्थल पर तैनात रही पुलिस

एफएसएल टीम ने लिया जायजा शनिवार की रात राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या के बाद रविवार की रात व सोमवार की सुबह एफएसएल पटना की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. सहरसा सिटी : सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरीय वैज्ञानिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:57 AM

एफएसएल टीम ने लिया जायजा

शनिवार की रात राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या के बाद रविवार की रात व सोमवार की सुबह एफएसएल पटना की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया.
सहरसा सिटी : सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनके राघव ने घटनास्थल से खून के धब्बे, मिट्टी व अन्य सामानों का नमूना लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों व लिए गए नमूनों की जांच कर जल्द ही जांच रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को सौंप दी जायेगी.
जांच के दौरान घटनास्थल पर लोंगों की काफी भीड़ लग गयी. मालूम हो कि शनिवार की देर रात राजद के युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या तेज धारदार हथियार व गोली मार कर दी गयी थी.
लगातार पुलिस की हो रही गश्ती
मृतक के इकलौते पुत्र के उड़ीसा में पढ़ने के कारण रविवार को पोस्टमार्टम के बाद भी शव को बर्फ के सहारे रखा गया. इस दौरान मृतक के घर के आसपास किसी भी स्थिति से निपटने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जो दूसरे दिन सोमवार को भी बनी रही. नवहट‍्टा थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी पंचलाल यादव, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रूदल कुमार सहित अन्य थानों की पुलिस घटना के बाद से ही जमे हुए हैं.
वहीं मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लगातार गश्त लगा रहे थे. सोमवार को मृतक का पुत्र हाटेबजारे एक्सप्रेस से सहरसा पहुंचा. घर पहुंचते ही पिता का शव देख वह फूट-फूट कर रोने लगा. पुत्र की हालत देख मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई. लोगों ने किसी तरह उसे ढ़ांढ़स बंधाया. पुत्र के आने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गयी.

Next Article

Exit mobile version