उपनयन का भोज खाने से डेढ़ सौ लोग बीमार, अस्पताल में भरती
मुरली पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ की घटना बोले पीएचसी प्रभारी : पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से ही समस्या उत्पन्न हुई थी. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद सभी बीमार लोगों को घर भेज दिया गया है. सरायगगढ़/ किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत स्थित […]
मुरली पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ की घटना
बोले पीएचसी प्रभारी : पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि विषाक्त भोजन खाने से ही समस्या उत्पन्न हुई थी. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद सभी बीमार लोगों को घर भेज दिया गया है.
सरायगगढ़/ किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ में सोमवार की देर संध्या उपनयन (यज्ञोपवीत संस्कार) के मौके पर आयोजित भोज खाने से करीब 150 महिला-पुरुष व बच्चे बीमार हो गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. बीमारों को तुरंत एंबुलेंस व अन्य वाहनों से पीएचसी भपटियाही, किसनपुर व सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद सभी बीमार लोगों की स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार की सुबह उन्हें घर भेज दिया गया.
गांव में मची अफरा-तफरी : जानकारी अनुसार सोमवार को मुरली गांव निवासी नूनू झा के पुत्र राजकिशोर झा व पौत्र Â बाकी पेज 15 पर
उपनयन का भोज…
प्रशांत शेखर के उपनयन के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था. इसमें ग्रामीणों को पूड़ी, सब्जी, सलाद, मिठाई, दही, चीनी आदि परोसा गया था. भोज खाने के बाद मध्य रात्रि को ग्रामीणों को पेट दर्द के साथ-साथ कै-दस्त होने लगी. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीएचसी प्रभारी को दी. इसके बाद बीमार लोगों को विभिन्न अस्पताल ले जाया गया. बीमार लोगों की अधिक संख्या रहने के कारण पीएचसी में फर्श पर ही प्रभावित लोगों का उपचार किया गया.
इनका किया गया इलाज : बीमार अनुपम झा, अनोखा कुमारी, संपूर्णा कुमारी, रिंकी कुमारी, हरि कुमार झा, प्रियंका कुमारी, गोपाल झा, निशा कुमारी, बच्चन झा, चंद्रकांत झा, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, चंद्रमोहन झा, अवध बिहारी झा, मुकुंद झा, आशुतोष झा, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, भरत झा, संजय झा, इंदिरा देवी, धन्श्याम कुमार, अभिनव कुमार आदि का इलाज कराया गया. वहीं भोज के आयोजनकर्ता नूनू झा ने बताया कि सिमराही बाजार से सागर दूध खरीद कर मिठाई बनायी थी. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है.