सहरसा मुख्यालय : दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव के पहले दिन मंगलवार की शाम से दूसरे दिन बुधवार की रात तक श्री बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में भजनों की गंगा बहती रही और श्रद्धालु डुबकी लगाते रहे. जयपुर की गायिका कलाकार निशा दत , सूरजगढ़ के गायक संजय जैन कोलकता के अमित पांडेय ने जैसे ही ‘मेरे श्याम की हवेली,बड़ी सुंदर अलवेली बनवाइ है सहित कन्हैया चितचोर है …’
शुरू किया तो पंडाल में मौजूद हजारों लोगों ने ताली बजाकर धुन में धुन मिलाना शुरू कर दिया. पुरुष श्रद्धालु के साथ महिला श्रद्वालू भी अपने आपको रोक नहीं पाये और अपनी ही जगह गीत के साथ तो लोगों ने सुर में सुर मिला झूमने लगे. गायकों द्वारा लगातार सुरों का मंच संभाल मौजूद हजारों महिला-पुरुषों को अपने आध्यात्मिक गीत से भाव विभोर की दिया.
कृष्ण-सुदामा कथा का हुआ प्रदर्शन: इससे पूर्व बंटी – सोनिया तिलकधारी एवं उनकी टीम ने कृष्ण-सुदामा के बालसखा से बड़े होने तक की कहानी को भाव नृत्य के रूप में प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाह-वाही लूटी. गरीब सुदामा के दाने-दाने के लिए मोहताज होने, पत्नी द्वारा मित्र कृ ष्ण से मिलने की बात कहने, द्वारपाल द्वारा रोके जाने व सुदामा से मिलकर कृष्ण की खुशी को दर्शाने सहित सुदामा के अभिनय की लोगों ने खूब प्रशंसा की. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व बीएमपी जवान भी मुस्तैद रहे. संरक्षक जयप्रकाश शर्मा बिनोद अग्रवाल, युगल किशोर भीमसेरिया, संजय तुल्स्यिान, बिनोद बगेडि़या, नितेश दहलान, गुड्डू दहलान, राजेश पचेरिया, गोपाल दहलान, विवेक तुल्स्यिान, रंजीत भीमसेरिया, बिनोद अग्रवाल, चंदन डिडवानियां, अमित डिडवानियां, राजेश यादुका, संजय खेतान, राजेश पचेरिया सहित सैकड़ों अन्य सक्रिय रूप से लगे रहे.