बूथों का सत्यापन कर बनायें रूट चार्ट

पंचायत चुनाव. डीएम ने चुनाव कार्य का लिया जायजा, प्रथम चरण के मतदान को ले दिये निर्देश 24 अप्रैल को प्रथम चरण में जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुनाव कार्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:48 AM

पंचायत चुनाव. डीएम ने चुनाव कार्य का लिया जायजा, प्रथम चरण के मतदान को ले दिये निर्देश

24 अप्रैल को प्रथम चरण में जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुनाव कार्य का जायजा लिया गया.
पतरघट : डीएम श्री गुंजियाल ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगो का समीक्षा करते हुए डीएम ने ससमय चुनाव की तैयारी से संबंधित कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार व पस्तपार सिविल प्रभारी शंभूनाथ सिंह को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर रूट चार्ट बनाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय स्थित अस्थाई ब्रजगृह सामग्री कोषांग सहित वाहन कोषांग स्थल का भी निरीक्षण किया. ब्रजगृह निरीक्षण के दौरान मतपेटी व मतपत्र का भी सघन रूप से डीएम ने जांच किया.
भयमुक्त चुनाव के वातावरण बनाये जाने को लेकर ओपी अध्यक्ष को सघन रूप से वाहन चेकिंग कराने व चुनाव में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुए वारंटियों की धड़ पकड़ में तेजी लाने को कहा गया. मतदान से पूर्व लोगों में प्रशासन के भय को स्थापित किये जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकालने को भी कहा गया.
चुनाव को लेकर कही भी किसी तरह का आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर पाया गया तो ऐसे प्रत्याशी व संबंधित दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने या लालच देकर उनसे वोट मांगने की बात सामने आने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध शिकायत मिलते ही जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीसीएलआर राजीव कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी अरबिंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version