सहरसा मुख्यालय : गौतम नगर स्थित निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र के 18वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ. पंडित दयाकांत मिश्र व पंडित मधुकांत झा ने स्थापना दिवस समारोह के संयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह को सपत्नीक अखंड रामायण पाठ का संकल्प दिलाया. इससे पूर्व शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य, उर्जा, शक्ति, बोध व बुद्धि प्रदान करने के लिए महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्रोच्चार सहित दुर्गाद्वात्रिंशन्नाममाला का जाप किया गया. योग शिक्षा केंद्र के अध्यक्ष राम सुंदर साहा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौधरी, सदस्य राघवेंद्र झा, प्रवीण कुमार सिंह अजय, सूर्य नारायण झा, रेणु सिंह व अन्य मौजूद थे.
स्थापना दिवस पर शुरू हुआ अखंड रामायण पाठ
सहरसा मुख्यालय : गौतम नगर स्थित निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र के 18वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ. पंडित दयाकांत मिश्र व पंडित मधुकांत झा ने स्थापना दिवस समारोह के संयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं प्रख्यात शल्य चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह को सपत्नीक अखंड रामायण पाठ का संकल्प […]
सहरसा पुलिस आपकी सेवा में..
‘सहरसा पुलिस आपकी सेवा में’ लिखा यह रोड डिवाइडर बोर्ड पिछले दस दिनों से डीबी रोड के नाले में पड़ा हुआ है. दिन भर पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस इस होकर आते-जाते रहते हैं. जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस की पहल पर बैंक ने इसे बनवा दिया था. मुख्य बाजार के मुख्य सड़क के ठीक किनारे उल्टे इस बोर्ड पर नजर पड़ती ही होगी. लेकिन उसे नाले से निकाल सड़क के बीचोबीच खड़ा करने की किसी ने जरूरत नहीं समझी. ऐसे में इनकी सेवा बखूबी समझी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement