बालगृह से भागा एक बच्चा पकड़ा गया
सहरसा शहर : स्थानीय रहमान चौक स्थित बालगृह से भागे छह बच्चों में से एक 12 वर्षीय बच्चा राजेश कुमार को स्थानीय बस स्टैंड से पकड़ा गया. जानकारी देते हुए बालगृह अधीक्षिका कविता चौधरी ने बताया कि बस स्टैंड पर काम की तलाश में बालगृह से भागा बच्चा राजेश दुकान पर पहुंचा था. जहां स्थानीय […]
सहरसा शहर : स्थानीय रहमान चौक स्थित बालगृह से भागे छह बच्चों में से एक 12 वर्षीय बच्चा राजेश कुमार को स्थानीय बस स्टैंड से पकड़ा गया. जानकारी देते हुए बालगृह अधीक्षिका कविता चौधरी ने बताया कि बस स्टैंड पर काम की तलाश में बालगृह से भागा बच्चा राजेश दुकान पर पहुंचा था. जहां स्थानीय युवक की नजर उस बच्चे पर पड़ी. जो उस बच्चे को बालगृह लाया. जहां उसके फोटो आदि का मिलान किया गया तो वह महीनों पूर्व भागे बच्चों में से राजेश था.