10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेटफार्म तीन का जल्द होगा जीर्णोद्धार : डीआरएम

26 व 27 के निरीक्षण के बाद सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन पर ट्रेन चलाने की होगी घोषणा कहा बिजी लाइन के लिए तैयार किया जायेगा प्लेटफार्म बनमनखी, सहरसा व सुपौल रेलखंड का डीआरएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा सहरसा सदर : सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के आमान परिवर्तन को लेकर बनमनखी-पूर्णिया के बीच बड़ी रेल लाइन के निर्माण […]

26 व 27 के निरीक्षण के बाद सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन पर ट्रेन चलाने की होगी घोषणा

कहा बिजी लाइन के लिए तैयार किया जायेगा प्लेटफार्म
बनमनखी, सहरसा व सुपौल रेलखंड का डीआरएम ने निरीक्षण कर लिया जायजा
सहरसा सदर : सहरसा-पूर्णिया रेलखंड के आमान परिवर्तन को लेकर बनमनखी-पूर्णिया के बीच बड़ी रेल लाइन के निर्माण के बाद 26 व 27 अप्रैल को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्व परिमंडल कोलकाता द्वारा निरीक्षण को लेकर रविवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु कुमार ने बनमनखी-सहरसा सहित सुपौल रेलखंड का निरीक्षण कर जायजा लिया. सीआरएस निरीक्षण से पूर्व डीआरएम ने अपने विशेष सैलून से बनमनखी से लेकर सहरसा तक बड़ी रेल लाइन निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की गति का खुद जायजा लिया.
40 मिनट में बनमनखी से सहरसा पहुंची स्पेशल ट्रेन: बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तन पूरा किये जाने के बाद सीआरएस निरीक्षण से पूर्व डीआरए सुधांशु शर्मा सहित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने विशेष सैलून से ट्रेनों की गति का ट्रायल कर अवलोकन किया. मिली जानकारी के अनुसार बनमनखी से डीआरएम की विशेष सैलून ट्रेन छह बजकर 47 मिनट पर सहरसा के लिए प्रस्थान की. जो 63 किलोमीटर का सफर कर सात बजकर 27 मिनट पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से यात्रा तय कर 40 मिनट में सहरसा पहुंची. इस तरह नवनिर्मित रेलखंड के स्पीड ट्रायल को संतोषप्रद बताया गया.
अब 26 व 27 अप्रैल को रेल संरक्षा आयुक्त कोलकाता द्वारा अंतिम रूप से बनमनखी से पूर्णिया के बीच सीआरएस निरीक्षण व स्पीड ट्रायल की गति की जांच की जायेगी. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि सीआरएस निरीक्षण के बाद यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही सहरसा व पूर्णिया के बीच बड़ी रेल लाइन पर ट्रेनों का दौड़ना शुरू कर दिया जायेगा.
बिजी लाइन के लिए तैयार होगा प्लेटफार्म: बनमनखी-पूर्णिया के बीच सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेनों के विस्तार की बात पूछे जाने पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि जब तक बड़ी रेल लाइन के लिए ट्रैक का विस्तार नहीं हो जायेगा. तब तक ट्रेनों की संख्या बढ़ना मुश्किल है. क्योंकि ट्रेन की ठहराव के लिए पटरियों का होना जरूरी हैं. डीआरएम ने कहा कि जल्द ही प्लेटफार्म तीन का जीर्णोद्धार कर उसे बिजी लाइन के लिए तैयार किया जायेगा.
ताकि तीन नंबर प्लेटफार्म से भी बड़ी रेल लाइन की गाड़ियों का परिचालन व ठहराव किया जा सके. प्लेटफार्म तीन से सुपौल की ओर जाने वाली छोटी रेल लाइन के परिचालन के लिए प्लेटफार्म तीन के पूर्वी ट्रैक पर खड़ी बेकार रैक को डीआरएम ने तत्क्षण ही उसे वहां से निर्देश देते उक्त छोटी लाइन की पटरी से छोटी लाइन की गाड़ियों की परिचालन की बहाल करने का निर्देश दिया.
अतिक्रमण व सफाई पर बिफरे डीआरएम
अपने निरीक्षण के दौरान सहरसा सहित सुपौल प्लेटफार्म पर सफाई की व्यवस्था को देखते हुए डीआरएम ने नाराजगी प्रकट की. स्थानीय अधिकारियों को प्लेटफार्म सहित रेल परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया. सुपौल स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर के आस पास अवैध रूप से कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों को देख डीआरएम ने स्थानीय रेल अधिकारी व रेल पुलिस के अधिकारियों को अविलंब अवैध कब्जाधारियों को खाली कराने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि शनिवार की देर रात समस्तीपुर से विशेष सैलून से सहरसा पहुंचने के बाद डीआरएम सीधे बनमनखी निकल गये. बनमनखी से सहरसा लौटने के बाद डीआरएम सहित उनके साथ के अधिकारी सुपौल स्टेशन पहुंच वहां का जायजा लिया. सुपौल से दोपहर सहरसा लौटने के बाद सहरसा प्लेटफार्म का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम व उनके साथ के अधिकारी समस्तीपुर के लिए निकल पड़े. इस मौके पर सीनियर डीओएम बीके दास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार मंडल, अयन एमके मंडल, एसएस नवीनचन्द्र यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार, सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार, चीफ टीटीआइ सतीश प्रसाद, जवाहर रजक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें