मांगों के समर्थन में एफसीआइ कर्मियों ने दिया धरना

सहरसा शहर : भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कर्मियों ने अपने मांगो के समर्थन में चरणवद्ध आंदोलन प्रारंभ किया. खाद्य निगम के कर्मियों ने अपने कार्य स्थल गोदाम पर अपने मांगो के समर्थन में नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष हरीपाल वर्मा व जिला सचिव मृत्युंजय कुमार मयंक के नेतृत्व में एफसीआइ मेनेजमेंट व केन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 4:56 AM

सहरसा शहर : भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान में कर्मियों ने अपने मांगो के समर्थन में चरणवद्ध आंदोलन प्रारंभ किया. खाद्य निगम के कर्मियों ने अपने कार्य स्थल गोदाम पर अपने मांगो के समर्थन में नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष हरीपाल वर्मा व जिला सचिव मृत्युंजय कुमार मयंक के नेतृत्व में एफसीआइ मेनेजमेंट व केन्द्र सरकार की गलत नीतियों पर विरोध प्रदर्शन हुआ. जिला सचिव श्री मयंक ने बताया कि संघ के कार्यक्रम अनुसार चरणवद्ध तरीके से आंदोलन की शुरूआत की गयी हैं.

इसके तहत 29 अप्रैल को जिला स्तर पर, 29 अप्रैल को रिजनल स्तर पर, 6 मई को जोनल स्तर 10 मई को, सामुहिक धरना रेली 12 से 26 मई तक कार्य वहिष्कार, 27 मई को देश स्तरीय टोकन हड़ताल, 7 व 8 जून को प्रदर्शन 9 व 10 जून को देश स्तरीय टोकन हड़ताल, 28 जून को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version