सहरसा: गुरुवार को एसपी एम सुनील कुमार नायक ने शहरी क्षेत्र के होटलों व दारू के अड्डों पर पुलिस अधिकारियों के साथ छापेमारी की. इस क्रम में एसपी नायक ने बंगाली बाजार स्थित जदयू के एमएलसी इसराइल राइन के होटल कोसी निवास सहित दर्जनों ढाबों की भी जांच की.
आरक्षी अधीक्षक ने होटल कोसी निवास के रिसेप्शन काउंटर सहित बंद कमरों की जांच की.
शराबियों में हड़कंप
एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सदर थाना पुलिस द्वारा बस स्टैंड के पिछले भाग में संचालित हो रहे ढाबों से सैकड़ों देशी शराब की पाउच सहित अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गयी. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया. एसपी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में चलाये गये अभियान की वजह से शराबियों व अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप है.
गल्ले में शराब
छापेमारी के दौरान बस स्टैंड के एक होटल में पुलिस ने दुकानदार के गल्ले से शराब की दर्जनों पाउचें बरामद की. मालूम हो कि मांसाहारी होटल की आड़ में शहर के कई होटलों में दिन व रात के समय शराब पीने के लिए शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. इन दुकानों में पुलिस से बचने के लिए दुकानदार द्वारा देशी शराब का पाउच काउंटर के गल्ले में छिपा कर रखा जाता है.
गश्ती का निर्देश
एसपी नायक ने छापेमारी के दौरान बस स्टैंड में यात्रियों व बस मालिकों से उनकी समस्याओं को लेकर बात की. स्टैंड के लोगों ने एसपी को बताया कि रात के नौ बजे स्टैंड से पटना के लिए आखिरी बस खुलती है. इस दौरान आसपास के शराबियों द्वारा महिला यात्रियों को परेशान किया जाता है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थानाध्यक्ष को रात के नौ बजे तक स्टैंड के पश्चिमी भाग में नियमित गश्ती करवाने का निर्देश दिया.
शराबियों के खिलाफ है अभियान : एसपी
एसपी नायक ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले होटल व ढाबों में शराब परोसे जाने की शिकायत की गयी थी. इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों की चार टीम गठित कर अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों सहित शराब के साथ पकड़ाये दुकान व दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.