सात पर मामला दर्ज

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर सोमवार की देर शाम हुई गोलीकांड में जख्मी सहरसा बस्ती निवासी मो हयात के बयान पर सदर थाना में चार नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया गया है. सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार को दिये बयान में जख्मी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 1:27 AM

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर सोमवार की देर शाम हुई गोलीकांड में जख्मी सहरसा बस्ती निवासी मो हयात के बयान पर सदर थाना में चार नामजद सहित तीन अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया गया है. सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार को दिये बयान में जख्मी ने कहा कि सोमवार की शाम अपने बहनोई मो एनायत के साथ अपनी बाइक से मांस खरीदने बाजार आया था. वापस लौटते समय तिवारी टोला चौक पर सहरसा बस्ती के ही मो अस्तफीर, मो ओवेश करनी,

मो इमरान, मो असगर सहित दो तीन अज्ञात लोगों ने रोका. इमरान व अस्तफीर बोला कि तुम जमीन की बहुत दलाली करते हो और बहुत पैसा कमाते हो. हमलोगों को कुछ नहीं दिया. इससे पहले भी कई बार बोल चुके हैं. मैंने कहा कि अपना कमाते हैं तुमको क्यों दूंगा. इसी बात पर ओवेश व इमरान ने अपने कमर से हथियार निकाल गोली चला दी. गोली मेरे दाहिने कंधे पर लगी और मैं गिर गया.

Next Article

Exit mobile version