सत्तरकटैया (सहरसा) : सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग स्थित रहुआ व सिहौल के बीच दुखा चौक पर गुरुवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने सिहौल पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल मुखिया की गोली मार हत्या कर दी. अनिल मुखिया सहरसा से अपनी बाइक से सिहौल निवासी राघव कुंवर व महेंद्र कुंवर के साथ घर जा रहे थे. तथी पीछे से ओवरटेक कर रहे दो बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने आगे से चार गोलियां मार दीं.
गोली लगते ही मुखिया जमीन पर गिर पड़े और अपराधी रहुआ चौक की तरफ भाग गये. आक्रोशित लोगों ने मुखिया की बाइक पर सवार महेंद्र कुंवर व राघव कुंवर को बंधक बना सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. लोग बिहार पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. प्रदर्शनकारी राजनीतिक रंजिश में हत्या करवाने का आरोप लगा रहे थे.