सुंदर कोसी बनाने का क्या हुआ मुख्यमंत्री का वादा
सहरसा सदर : जनप्रतिनिधियों के साथ कोसी प्रमंडल से संबंधित अनुश्रवण बैठक में विधान पार्षद नूतन सिंह ने कुशहा त्रासदी के बाद सुंदर कोसी के निर्माण के वायदें को लेकर सीएम को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आज भी खेतों में बालू जमा है. पुल-पुलिया व सड़क की स्थिति यथावत है. उनके समस्याओं के निराकरण […]
सहरसा सदर : जनप्रतिनिधियों के साथ कोसी प्रमंडल से संबंधित अनुश्रवण बैठक में विधान पार्षद नूतन सिंह ने कुशहा त्रासदी के बाद सुंदर कोसी के निर्माण के वायदें को लेकर सीएम को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि आज भी खेतों में बालू जमा है. पुल-पुलिया व सड़क की स्थिति यथावत है. उनके समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को ध्यान दिलाया. कोसी पुर्नवास के तहत चयनित लाभुकों का अबतक मकान निर्माण कार्य पुरा नही होने की बात कही. सीएम को अपने प्रेषित मांग में कोसी कमिश्नरी में महिला चिकित्सकों के घोर अभाव पर पदस्थापना की मांग की.
सहरसा में 15 दिनों में दो बड़ी हत्याओं की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. पिछले विश्वास यात्रा में सीएम द्वारा मत्स्यगंधा झील का जीर्णोद्वार कर पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा पर आजतक कार्य प्रारंभ नही होने की बात कहते सीएम को उनका घोषणा याद दिलाया. जलनिकासी को लेकर नप क्षेत्र के लोगो की बरसात के दिनों होने वाली समस्या पर ध्यान दिलाते सरकार द्वारा वुडकों द्वारा 362 करोड़ के डीपीआर पर अविलंब स्वीकृति प्रदान करने की मांग की.
कोसी क्षेत्र की गरीबी व महंगी स्वास्थ्य सेवा को लेकर सहरसा में ही एम्स निर्माण के लिये सीएम से पहल करने की मांग की. वही दूसरी ओर छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू ने सीएम से 2015 में अधिग्रहित एलएन चिकित्सालय वीरपुर में भवन निर्माण कर कर्मी को पदस्थापित करने, वीरपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, छातापुर प्रखंड के लालपुर बाजार से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग की.