profilePicture

सीएम की सहरसा यात्रा

सीएम की सुरक्षा : परिंदा भी नहीं मार सकता था पर, कई जगह जांचप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:42 AM

सीएम की सुरक्षा : परिंदा भी नहीं मार सकता था पर, कई जगह जांच

स्टेडियम व हवाई अड्डा जाने वाले सभी मार्ग सील रहे. पूरे शहर में सुरक्षा का रहा अभूतपूर्व इंतजाम किया गया था. जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही थी.
सहरसा सिटी : प्रमंडलीय समीक्षा बैठक व जीविका के सदस्यों से रूबरू होने मंगलवार को सहरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यव्स्था अभूतपूर्व रही. सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. हवाई अड्डा से लेकर स्टेडियम तक हर कदम पर पुलिस जवान व अधिकारी तैनात थे. अस्पताल चौक से सर्किट हाउस होते स्टेडियम को जोड़ने वाली सभी मार्गो को सुरक्षा की दृष्टिकोण से सील कर दिया गया था. सीएम की सुरक्षा को लेकर सहरसा के अलावे मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया व अन्य जिलों के पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे.
वहीं लगातार शहर में विशेष गश्ती होती रही. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. सुरक्षा का मुख्य आधार एक्सेस कंट्रोल व एन्टी सबोटेज चेकिंग थी. सीएम के आगमन से दो घंटा पूर्व एन्टी सबोटेज चेकिंग की गयी. हवाई अड्डा, कार्यक्रम स्थल, विकास भवन, प्रमंडलीय सभागार, स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. जानकारी के अनुसार लगभग एक हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों व जवानों को सीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया था.
प्रशिक्षु डीएसपी के जिम्मे सीएम की सलामी गारद : सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कोई चूक करने के विचार में नहीं थी. विशेष शाखा द्वारा कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, विकास भवन, हवाई अड्डा, सेफ हाउस, प्रमंडलीय सभागार सहित आसपास के इलाकों में बम स्क्वायड टीम तैनात रही. वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा व मधेपुरा के एएसपी को हवाई अड्डा व वायुयान की सुरक्षा की जिम्मेवारी थी. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार को सीएम के सलामी गारद की जिम्मेवारी दी गयी थी.
वहीं तीन फुल सेक्शन फोर्स की तैनाती की गयी थी. पुनि तुलसी राम, हीरालाल प्रसाद, उमाशंकर कामत व पुअनि रवींद्र कुमार को तैनात किया गया था. पुअनि जयपाल प्रसाद को सीएम के निजी सामानों की सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गयी थी. वहीं सर्किट हाउस के मुख्य द्वार की सुरक्षा व्यवस्था सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव व चिड़ैया प्रभारी द्रवेश कुमार संभाल रहे थे.
डीएम व एसपी खुद रख रहे थे नजर : सीएम के आने से पूर्व व कार्यक्रम समाप्ति तक हर बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार नजर रख रहे थे. प्रशासन पुरी तरह चुस्त-दुरूस्त रहा. सदर एसडीओ जहांगीर आलम व सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लगातार पुलिस पदाधिाकरियों के प्रतिनियुक्त स्थलों व गश्ती पर नजर रख रहे थे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार था.

Next Article

Exit mobile version