सहरसा सिटी : बिहारमें सहरसा के नवहट्टा में एक पति द्वारा कुदाली से पत्नी की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था की बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव में एक पति ने शनिवार की अहले सुबह पत्नी पर तेज धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना में पत्नी के सर, गर्दनव हाथ पर गंभीर जख्म है. जख्मी खेतुन खातुन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक डॉ एनके सदा ने बताया की प्रथमदृष्टया मामला जानलेवा हमला लग रहा है. जख्मी की हालात चिंताजनक है.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पति मो. नशीम फरार है. आरोपी रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. जख्मी की पुत्री जुमेदा खातुन ने बताया की शुक्रवार की रात सभी खाना खाकर सो गये. एक कमरे में पिता व माता एवं दूसरे कमरे में वह सोई थी. अचानक रात के तीन-चार बजे पिता व माता के बीच हल्ला की आवाज आयी. गेट खोलने पर नहीं खुला, गेट को पिता ने बाहर से बंद कर दिया था. अंदर से हल्ला करने पर कुछ देर के बाद गेट खुला, तो देखा की मां खून से लथपथ थी.
हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे तो वह भाग खड़े हुए. पुत्री ने बताया की पिता ने तेज धारदार तलवार से मां पर वार कर दिया. हालांकि उसने घटना के किसी भी कारण से इनकार किया. आपसी विवाद में पिता द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही.इसमामले में के पीछेका मूल कारणअब पुलिस अनुशंधानमें ही स्पष्ट हो पायेगा.
दो दिन पूर्व पुत्र की हुई थी शादी
पुत्री ने बताया की दो दिन पूर्व ही छोटा भाई मो. इर्शाक की शादी धूमधाम से हुई थी. भाई अपनी पत्नी को लेकर शुक्रवार को उसके मायके गया था. सूचना मिलते ही पुत्र इर्शाक अस्पताल पहुंचा. मां की हालात देखवह स्तब्ध था. घटना की बाबत पूछने पर बताया की वह ससुराल में था, वह यदि घर पर रहता तो शायद यह घटना नहीं होती. अस्पताल पहुंचते ही जख्मी को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी, सभीने एक स्वर से घटना की निंदा करतेहुए आरोपी पति पर सख्त से सख्त कारवाई की मांग करते कहा की ताकि कोई भविष्य में ऐसा नहीं कर सके.
पुत्री को ससुराल जाने से रोकने का प्रयास
जख्मी की छोटी पुत्री जुमेदा ने बताया की भाई की शादी में शामिल होने आई बड़ी बहन शुक्रवार को अपने ससुराल जा रही थी. जिसे पिता ने नहीं जाने की बात करतेहुए कहा था की सुबह तक में मर्डर होगा, फिर आना ही पड़ेगा. पुत्री ने बताया की घटना के बाद पिता भी बिजली तार को पकड़ आत्महत्या की धमकी दे रहा था, लेकिन लोगोंको देख वह फरार हो गया. घटना के बाद पुत्र व पुत्री का आक्रोश पिता के विरुद्ध काफी थी.