बिहार : दो बच्चियों के साथ महिला ने खाया जहर, मौत, पति फरार

सहरसा सिटी :बिहारमें सहरसासिटीके सौरबाजार थाना क्षेत्रके रौता पंचायत के परास टोला में एक महिला ने दो बच्ची के साथ जहर खा कर अपनी जान देने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार परिवारिक कलह से तंग आकर पवन यादव की पत्नी डेजी देवी अपनी दो बच्ची के साथ जहर खा ली. आनन फानन में परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 4:39 PM

सहरसा सिटी :बिहारमें सहरसासिटीके सौरबाजार थाना क्षेत्रके रौता पंचायत के परास टोला में एक महिला ने दो बच्ची के साथ जहर खा कर अपनी जान देने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार परिवारिक कलह से तंग आकर पवन यादव की पत्नी डेजी देवी अपनी दो बच्ची के साथ जहर खा ली. आनन फानन में परिजनों ने तीनों को सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वहीं, दोनों बच्चे की हालत चिंताजनक है.

सूचना मिलते ही सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सदर थाना के पुअनि राजेश भारती अस्पताल पहुंचेऔर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इससे पूर्व पति ने अपने ही परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सूचना मिलते ही मृतक की माता मोबारकपुर निवासी द्रोपदी देवी अस्पताल पहुंची. घटना की बाबत उन्होंने बताया की दामाद ने फोन करबताया, डेजी की तबीयत खराब है, सदर अस्पताल आईये. घटना की कोई जानकारी नहीं है.

पति फरार

पत्नी की मौत के बाद पति पुलिस के आने की भनक लगते ही अस्पताल से फरार हो गया. फर्द बयान के लिए पुलिस परिजनों को खोजती रही, लेकिन कोई परिजन सामने नही आया. कुछ देर बाद मृतक की मां भी अस्पताल से गायब हो गयी.

निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज
मृतक की दोनों बच्ची 4 वर्षीय शिल्पी व 3 वर्षीय सोनाक्षी की हालत गंभीरबनीहुई है. दोनों का इलाज रमेश झा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में चल रहा है. जहां स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस बाबत पुअनि राजेश भारती ने बताया की परिजनों के नहीं मिलने के कारण फर्द बयान नहीं हो पाया है. अस्पताल को सूचना दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version