शराब की सूचना दें और बनें इनाम के हकदार शराबबंदी
शराब की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत: डीएम सूचना देने वाले का नाम रखा जायेगा गुप्त जिला कंट्रोल रूम के लिए जारी किया टॉल फ्री नंबर सहरसा सदर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी निश्चय को सफल बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर शराब के निर्माण शराब के सेवन से रोकने के लिए […]
शराब की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत: डीएम
सूचना देने वाले का नाम रखा जायेगा गुप्त
जिला कंट्रोल रूम के लिए जारी किया टॉल फ्री नंबर
सहरसा सदर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी निश्चय को सफल बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर शराब के निर्माण शराब के सेवन से रोकने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है. राज्य स्तर पर अवैध शराब के कारोबार व उसके सेवन के लिए कंट्रोल रूम के बाद जिला स्तर पर भी शराब की सूचना देने वाले लोगों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम व टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. ताकि शराब से संबंधित कोई भी नागरिक इसकी सूचना उक्त नंबर पर दे सकते है.
टॉल फ्री नंबर 18003456283 को जारी करते हुए डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि शराब की बिक्री व सेवन करने वाले लोगों की उक्त नंबर के जरिये सूचना दी जा सकती है. सूचना मिलते ही इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. ताकि शराब के कारोबारी व इसके सेवनकर्ता को मौका रहते पकड़ा जा सके.
सरकार ने आम लोगों से की सहयोग की अपील
राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद सरकार पूरी सख्ती से शराबबंदी कानून को लागू रखने के लिए हर स्तर पर शराबियों को सीख देने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने जिले को शराब मुक्त बनाने की दिशा में सरकार के निश्चय को सफल बनाने के लिए शराब की बिक्री उसके सेवन अवैध शराब का निर्माण व भंडारण आदि की किसी भी तरह भनक लगने पर आम लोगों से सरकार के इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की है. डीएम ने कहा कि शराब को लेकर यदि कोई सूचना देते हैं तो उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा.
कहा कि यदि उनके सूचना पर शराब पकड़ी गयी तो ऐसे लोगों को जिला प्रशासन अपनी ओर से पुरस्कृत करने का भी काम करेगा. शराब मुक्त बिहार के निर्माण में जिलेवासियों को स्वच्छ समाज की निर्माण की दिशा में सरकार की इस मुहिम में सहयोग देने की अपील की गयी. कहा कि अकेले सरकार या प्रशासन के सहारे बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल नहीं हो सकती है.