बनमनखी-सहरसा ट्रेन परिचालन में कुछ दिन और शेष
सहरसा सदर : बनमनखी-पूर्णियां के बीच रेल आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पिछले दिनों 26, 27 अप्रैल को अमान परिवर्तन का सीआरएस पूर्ण होने के बाद उक्त रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन को लेकर आमलोगों की काफी उम्मीदें जगी है. सीआरएस अधिकारी द्वारा पूर्णिया-सहरसा के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर स्पीड ट्रायल व […]
सहरसा सदर : बनमनखी-पूर्णियां के बीच रेल आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पिछले दिनों 26, 27 अप्रैल को अमान परिवर्तन का सीआरएस पूर्ण होने के बाद उक्त रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन को लेकर आमलोगों की काफी उम्मीदें जगी है. सीआरएस अधिकारी द्वारा पूर्णिया-सहरसा के बीच ट्रेन परिचालन को लेकर स्पीड ट्रायल व कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने 10,12 दिनों के अंदर सहरसा-पूर्णिया के बीच ट्रेन परिचालन की बात कह कर कुसहा त्रासदी के बाद आठ साल से ठप सहरसा-पूर्णिया के बीच फिर से ट्रेन परिचालन की उम्मीद से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
सूत्रों की माने तो मई महीने में सहरसा-पूर्णिया के बीच रेल परिचालन की उम्मीद कम है. क्योंकि सीआरएस निरीक्षण के दौरान कई छोटे-मोटे बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए स्थानीय रेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. इस लिहाज से मई माह में उक्त रेलखंड पर ट्रेन की सीटी बजने में अभी कुछ वक्त लग सकता है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मई के आखिरी सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में सहरसा-पूर्णिया के बीच बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन को दौड़ा दिया जायेगा.
ट्रेन परिचालन की शुभारंभ को लेकर मंडल के वरीय अधिकारियों द्वारा रेल मंत्रालय से उद्घाटन के लिए हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही मंत्रालय द्वारा ट्रेन परिचालन के उद्घाटन तिथि की सहमति मिल जाती है वैसे ही रेल मंत्री या रेल राज्य मंत्री द्वारा सहरसा-पूर्णियां बड़ी रेल लाइन पर आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद फिर से ट्रेन की सीटी बजनी शुरू हो जायेगी.