कुछ फसलों को लाभ, तो किसी को नुकसान
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह आये तेज आंधी और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों को खेत में लगे मक्का, सूर्यमुखी और किराना फसल तथा आम व लीची जैसे फलों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. मालूम हो की पिछले कई माह से बारिश नहीं […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की सुबह आये तेज आंधी और बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों को खेत में लगे मक्का, सूर्यमुखी और किराना फसल तथा आम व लीची जैसे फलों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. मालूम हो की पिछले कई माह से बारिश नहीं होने के कारण जमीन की नमी समाप्त होते जा रही थी.
जिसके कारण खेत में लगे फसल तेज धूप की तपिश से बरबाद हो रहे थे और फसल का सुखना शुरू हो गया था .खेतों में नमी बनाये रखने के लिए किसान अपने खेतों डीजल पंपसेट से पटवन कर रहे थे. शनिवार को अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर अपनी फसल को लेकर एक बार के लिए खुशी लौट आयी है.