परमानंदपुर में प्रत्याशी समर्थक भिड़े, पुलिस पर किया पथराव
जमादार गंभीर रूप से जख्मी गांव में कैंप कर रही है पुलिस सिमराही : पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदानवाले क्षेत्रों में प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच आपसी रंजिश भी बढ़ने लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को करजाइन थाना अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो मजिउर रहमान व मुखिया प्रत्याशी मो जिबराइल […]
जमादार गंभीर रूप से जख्मी
गांव में कैंप कर रही है पुलिस
सिमराही : पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदानवाले क्षेत्रों में प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच आपसी रंजिश भी बढ़ने लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को करजाइन थाना अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो मजिउर रहमान व मुखिया प्रत्याशी मो जिबराइल के समर्थकों के बीच आपसी टकराव व मारपीट की घटना हुई. इसमें मो जिबराइल व मो जलील जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल परमानंदपुर पहुंची तथा छानबीन करने लगी. इसी दौरान मुखिया प्रत्याशी मो मजिउर रहमान के समर्थकों ने
पुलिस बल पर पथराव कर दिया. इसमें जमादार सुरेश सिंह घायल हो गये. घायल जमादार को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए परमानंदपुर गांव में पड़ोस के अन्य थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. बहरहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी तनाव बना हुआ है. वहीं पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है.
गौरतलब है कि मुखिया प्रत्याशी मो मजिउर रहमान पूर्व मुखिया मो युसुफ का भाई है, जिनकी बीते वर्ष अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी थी. करजाइन के थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं मुखिया प्रत्याशी मो जिबराइल की लिखित शिकायत पर विपक्षी प्रत्याशी के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.