22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्की से उड़ाये दो लाख के गहने

वारदात . सिमरी अनुमंडल के रानीबाग में मंगलवार की सुबह उचक्कों ने सिमरी अनुमंडल के रानीबाग स्थित कार्तिक ज्वेलर्स के मालिक दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दुकान का ताला खोल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक की डिक्की पर तौलिया ढंक कर बड़ी सफाई से डिक्की में रखे जेवरात उड़ा […]

वारदात . सिमरी अनुमंडल के रानीबाग में मंगलवार की सुबह उचक्कों ने

सिमरी अनुमंडल के रानीबाग स्थित कार्तिक ज्वेलर्स के मालिक दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दुकान का ताला खोल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक की डिक्की पर तौलिया ढंक कर बड़ी सफाई से डिक्की में रखे जेवरात उड़ा लिये. इससे पहले भी पीड़ित व्यवसायी की दुकान में डकैती की घटना घट चुकी है.
सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत रानीबाग में मंगलवार की सुबह स्वर्ण व्यवसायी की बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने करीब दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी, जब स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान के आगे मोटरसाइकिल लगा दुकान का ताला खोल रहा था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटना के घंटों बाद तक छापेमारी में जुटे रहे.
चोर कैमरे में कैद
मंगलवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत रानीबाग स्थित कार्तिक ज्वेलर्स के मुखिया कार्तिक स्वर्णकार के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर चोर द्वारा दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ करने की तसवीर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गयी है. घटना के बाद जब स्वर्ण व्यवसायी ने कैमरे के फुटेज की जांच की तो यह स्पष्ट हो गया कि जेवरात पर हाथ साफ करने वाला चोर पिछले कई घंटों से घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था. जैसे ही कार्तिक स्वर्णकार अपनी बाइक से दुकान पहुंचे और बाइक लगा दुकान खोलने लगे, इसी दौरान चोर ने चालाकी से बाइक की डिक्की पर तौलिया रख डिक्की तोड़ जेवरात के बैग को निकाल लिया और चंपत हो गया.
बीते साल हुई थी डकैती
मंगलवार को हुए कांड में पीड़ित कार्तिक स्वर्णकार के रानीबाग स्थित कार्तिक ज्वेलर्स पर पिछले साल डकैती की घटना हो चुकी है.
पिछले साल 17-18 फरवरी की मध्य रात्रि को इसी दुकान में डकैतों ने रात्रि प्रहरी को बंधक बना डकैती की थी. उस समय इस घटना पर काफी हो-हंगामा मचा था और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हुए थे, जिसके बाद दरभंगा से पुलिस द्वारा श्वान दस्ता भी मंगाया गया था. हालांकि वक्त गुजर जाने के बाद भी उस केस का परिणाम शून्य ही रहा.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
मुझे इंसाफ चाहिए : पीड़ित
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी कार्तिक स्वर्णकार ने बख्तियारपुर थाना को आवेदन दे कर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि पिछले साल दुकान में हुई डकैती के बाद से दुकान से हर रोज सारा माल रात को घर ले जाता और सुबह फिर दुकान ले आता था. लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही सोने-चांदी बैग में रख डिक्की में लेकर दुकान पहुंचा. उचक्कों ने डिक्की से बैग साफ कर ली. घटना के बाद से पीड़ित व्यवसायी की मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से चोरी हुए जेवरात के कुल मूल्य पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों के मुताबिक चोरी काफी बड़ी है लेकिन टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों से बचने के लिए चोरी हुए जेवरात के मूल्य को कम दिखाया जा रहा है. इधर, घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी जारी है. घटना में संलिप्त अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें