भवन निर्माण करने वाले मजदूर की हुई मौत

सहरसा सिटी : पूरब बाजार स्थित एक होटल के बगल में निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार को मौत हो गयी. मृतक भीम मंडल भागलपुर जिले के नारायणपुर खरीक का रहने वाला था. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुअनि उमाकांत उपाध्याय को पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 5:50 AM

सहरसा सिटी : पूरब बाजार स्थित एक होटल के बगल में निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार को मौत हो गयी. मृतक भीम मंडल भागलपुर जिले के नारायणपुर खरीक का रहने वाला था. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुअनि उमाकांत उपाध्याय को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक भीम मंडल नवनिर्मित भवन में ठेकेदार मो अनवर के साथ मजदूरी का काम करता था. बुधवार को काम बंद था. ठेकेदार साइड देखने आया था. अचानक उसकी नजर वहां गिरे मजदूर पर पड़ी. हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. ठेकेदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मृतक के शरीर पर कई जगह करंट लगने का निशान है. लोगों ने बताया कि मामले की जानकारी उसके परिवार को दे दी गयी है. मौत के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version