सहरसा-पूर्णिया रेल परिचालन को हरी झंडी
सहरसा/पूर्णिया : गुरुवार को सीआरएस पीके आचार्या ने सहरसा-मानसी रेलखंड पर स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैक व गति का निरीक्षण किया. खुद 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से मानसी से सहरसा मात्र 28 मिनट में पहुंचे सीआरएस श्री आचार्या ने इस रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश दे […]
सहरसा/पूर्णिया : गुरुवार को सीआरएस पीके आचार्या ने सहरसा-मानसी रेलखंड पर स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैक व गति का निरीक्षण किया. खुद 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से मानसी से सहरसा मात्र 28 मिनट में पहुंचे सीआरएस श्री आचार्या ने इस रेलखंड पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश दे दिया है.
यानि अब आप सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से सहरसा से मानसी की दूरी आधे घंटे में तय कर सकते हैं.
उधर, सहरसा पहुंचने के बाद सीआरएस श्री आचार्या ने बनमनखी-पूर्णिया आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि किया गया कार्य संतोषप्रद है. उनके स्तर से ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी गयी है. मंडल के डीआरएम अब ट्रेन चलाने की तिथि अंतिम रूप से तय करेंगे.