प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र की हुई मौत
अनिल मुखिया हत्याकांड . महेंद्र व राघव पर हुआ था हमला बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के दुखा चौक पर पिछले माह 28 अप्रैल को हुई अनिल मुखिया हत्या कांड से आक्रोशित भीड़ का शिकार बने सिहौल निवासी व हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी 70 वर्षीय महेंद्र कुंवर का रविवार की सुबह इलाज के दौरान […]
अनिल मुखिया हत्याकांड . महेंद्र व राघव पर हुआ था हमला
बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के दुखा चौक पर पिछले माह 28 अप्रैल को हुई अनिल मुखिया हत्या कांड से आक्रोशित भीड़ का शिकार बने सिहौल निवासी व हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी 70 वर्षीय महेंद्र कुंवर का रविवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गयी है.
सतरकटैया : महेंद्र कुंवर की मौत से परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वही पत्नी पूर्णिमा देवी, पुत्र हृदय मोहन व मंजय कुंवर , पुत्र वधू सपना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र का शव देर शाम तक सिहौल पहुंचने की संभावना बतायी जा रही है.
महेंद्र की पत्नी ने बताया कि बिहरा पुलिस की लापरवाही के कारण मेरे पति की मौत हुई है. अगर पुलिस प्रशासन सजग होते तो मुखिया समर्थकों द्वारा इतनी बेरहमी से मेरे पति की पिटाई नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सात घंटे तक बंधक बना कर बुरी तरह से मारपीट की गयी. इधर सिहौल के निवर्तमान मुखिया सह राजद नेता अनिल मुखिया की हत्या का घाव भरा भी नहीं तब तक महेंद्र कुंवर की मौत की सूचना ने क्षेत्रवासीयों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना से एक बार फिर स्थिति तनाव पूर्ण होते दिख रहा है.
पत्नी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
इस घटना में महेंद्र कुंवर की पत्नी पूर्णिमा देवी के फर्द बयान पर मृतक मुखिया की पत्नी अमन्ना देवी,भाई राजकुमार मुखिया,नुनुलाल मुखिया व शिवकुमार मुखिया सहित 80 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा न तो किसी की गिरफ्तारी की गई है
और न महेंद्र कुंवर व राघव कुंवर के साथ मारपीट करने वाले लोगों को चिह्नित किया गया है. यहां तक की मुखिया को गोली मारने वाले तथा मरवाने वाले मास्टर माइंड पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि एक आरोपी नूनूलाल मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही चल रही है.