शराबबंदी ठीक है, लॉ एंड आर्डर की समीक्षा करें नीतीश: पंकजा

सहरसा नगर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामना देती हूं. इसे राज्य के अलावा वह अगर देश में लागू करवाना चाहते हैं तो और भी अच्छी पहल होगी. उक्त बातें रविवार को सहरसा के गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित प्रेसवार्ता में महाराष्ट्र सरकार की ग्रामीण विकास एवं महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 5:41 AM

सहरसा नगर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामना देती हूं. इसे राज्य के अलावा वह अगर देश में लागू करवाना चाहते हैं तो और भी अच्छी पहल होगी. उक्त बातें रविवार को सहरसा के गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित प्रेसवार्ता में महाराष्ट्र सरकार की ग्रामीण विकास एवं महिला व बाल कल्याण मंत्री सह भाजपा नेत्री पंकजा मुंडे ने कही. श्रीमती मुंडे ने कहा कि बिहार में सड़कें भी अच्छी हैं. यहां पूर्व की सरकार ने भी बेहतर काम किया था. एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नयी सरकार बनी है. इन्हें भी अच्छा काम करना चाहिए.

पत्रकार हत्याकांड को बताया दुखद
उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.
शराबबंदी ठीक है…
मुख्यमंत्री को अपराध रोकने के लिए लॉ एंड आर्डर की समीक्षा करनी चाहिए. सरकार निर्णय लेगी तो अधिकारी भी क्रियान्वयन करेंगे. सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को उन्होंने दुखद बताया. कहा कि जनता का आक्रोश जायज है, सरकार को भी महसूस करना चाहिए. नीतीश के पीएम इन वेटिंग के सवाल पर पंकजा ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व बिहार की राजनीतिक व भौगोलिक स्थिति में काफी अंतर है. इसलिए दोनों राज्य में तुलना नहीं की जा सकती है.
फिल्मों में किया जाता है गुमराह
पंकजा मुंडे ने कहा कि शुद्ध वातावरण, मेहनतकश व प्रतिभाशाली इनसान बिहार की पहचान है. यहां पानी की कोई कमी नहीं है. जबकि फिल्मों में राज्य की छवि को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाता है. फिल्म में भी रीयल चीजों को शामिल करना चाहिए. बिहार के काफी लोग प्रत्येक वर्ष सिविल सेवा में चयनित होते हैं. महाराष्ट्र में भी कई बड़े ओहदे पर बिहार के लोग काबिज हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, शक्तिपीठ के ट्रस्टी अरुण जायसवाल, मनीष चौधरी, कुश मोदी, राजीव रंजन साह, आशीष टिंकू सहित अन्य मौजूद थे.
प्रेसवार्ता में बोलीं भाजपा नेत्री सह महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे
मेहनतकश हैं बिहार के लोग, यहां पानी की नहीं है कोई कमी

Next Article

Exit mobile version