38 डॉक्टरों का पदस्थापन पांच डॉक्टरों का तबादला
जारी अधिसूचना के आलोक में 15 चिकित्सकों ने किया योगदान सहरसा सिटी : जिलें में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर 38 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती व सात का तबादला कर दिया. जारी अधिसूचना के आलोक में 15 चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉ अशोक […]
जारी अधिसूचना के आलोक में 15 चिकित्सकों ने किया योगदान
सहरसा सिटी : जिलें में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर 38 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती व सात का तबादला कर दिया. जारी अधिसूचना के आलोक में 15 चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह के समक्ष अपना योगदान दिया. सीएस ने डॉ रचना भौत गुंजियाल को सदर अस्पताल, डॉ हरेंद्र आर्य को सिमरी, डॉ संजीव सिंह को पीएचसी नवहट्टा, डॉ उद्यानंद पासवान को पीएचसी सोनवर्षा,
डॉ सुजीत कुमार को पीएचसी नवहट्टा, डॉ प्रियरंजन भाष्कर पीएचसी सदर, डॉ रामाधार सिंह को पीएचसी महिषी, डॉ अमरेंद्र अमर को पीएचसी नवहट्टा, डॉ अश्विनी कुमार को पीएचसी महिषी में योगदान देकर कार्य शुरू किया. वहीं डॉ हरिशेखर भारती, डॉ विभा रानी, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ मनोज कुमार झा, डॉ ललन कुमार का तबादला मधेपुरा व सुपौल कर दिया गया है.