33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अलमारी का तोड़ा ताला, चंदन को सौंपा स्कूल का प्रभार

मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दलितटोली का एचएम के झारखंड जेल में बंद रहने से प्रभावित हो रहा था काम सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलितटोली में छात्र-छात्राएं व अभिभावकों द्वारा गत सोमवार को तालाबंदी व प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय व जिला प्रशासन की नींद टूटी. एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दलितटोली का

एचएम के झारखंड जेल में बंद रहने से प्रभावित हो रहा था काम
सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलितटोली में छात्र-छात्राएं व अभिभावकों द्वारा गत सोमवार को तालाबंदी व प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय व जिला प्रशासन की नींद टूटी. एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने दंडाधिकारी नियुक्त कर मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय के गोदरेज का ताला तोड़वा कर सूची बना विद्यालय संचालन के लिए वरीय द्वितीय शिक्षक चंदन कुमार
चौधरी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया. मालूम हो कि प्रधानाध्यापक बलराम सिंह को एक आपराधिक मामले में झारखंड पुलिस ने गत चार अप्रैल को विद्यालय से ही गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी थी. तब से वे झारखंड जेल में ही बंद हैं. इधर उनकी अनुपस्थिति में स्कूल में पठन-पाठन से लेकर एमडीएम व स्थानानांतरण प्रमाण पत्र निर्गत करने का सारा कार्य बाधित हो रहा था. सत्र समाप्ति के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आठवीं के छात्र अन्यत्र नामांकन नहीं करा पा रहे हैं. नामांकऩ, टीसी, एमडीएम जैसी समस्याओं को लेकर सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर जमकर हंगामा मचाया था. बीइओ अशोक कुमार, बीआरसीसी तारिक अंजुम, अध्यक्ष चन्द्रमणि आदि द्वारा अभिभावकों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था. लेकिन आश्चर्य है की एचएम के गिरफ्तार हुए करीब डेढ़ माह हो गये हैं. लेकिन अब तक उन्हें निलंबित नहीं किया गया है, जो विभाग की उदासीनता दरसाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels