गरमी फिर परवान पर, बिजली कर रही आंख-मिचौनी

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में है पावर कट की समस्या सहरसा नगर : गरमी के बढ़ते ही बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गयी है. बिजली गुल रहने के कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ लोग गरमी से बेहाल हैं तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतरने लगी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:30 AM

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में है पावर कट की समस्या

सहरसा नगर : गरमी के बढ़ते ही बिजली की आंख-मिचौनी शुरू हो गयी है. बिजली गुल रहने के कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. एक तरफ लोग गरमी से बेहाल हैं तो दूसरी तरफ रोजमर्रा की जिंदगी पटरी से उतरने लगी है. लेकिन बिजली विभाग बिजली की समस्या से निजात दिलाने में गंभीर नहीं है. यही कारण है कि सोमवार की रात कई जगहों पर बिजली गुल रही. गरमी अपने परवान पर है. इससे सभी परेशान हैं. जैसे-जैसे उमस बढ़ रही है,
वैसे-वैसे बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गयी है. दिन हो या रात घंटों बिजली गुल रह रही है. बिजली आती भी है तो लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. ऐसे में लोगों का दिन पंखा झेल कर बीत रहा है तो रात करवटें बदल कर. लेकिन विभाग बिजली की समस्या से निजात दिलाने के प्रति गंभीर नहीं है.
छात्र व मरीज भी रहे परेशान
बिजली की आंख-मिचौनी से छात्र परेशान हैं ही, वहीं अस्पताल में भरती मरीज भी. बिजली नहीं रहने के कारण छात्रों को लैंप या लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने की विवशता बनी है. जबकि अस्पताल में भरती मरीजों की समस्या ज्यादा बढ़ गयी है. एक तरफ वे बीमारी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ गरमी से बेहाल.
शट डाउन का चलता है खेल
बिजली की आपूर्ति जिले को मिल रही है. आपूर्ति मिलने के बावजूद बिजली की समस्या दिन-रात बनी रहती है. इसका कारण बार-बार शट डाउन, फाल्ट, फ्यूज आदि का खेल चलता रहता है. जिससे बिजली की आपूर्ति निर्बाध नहीं होती है. इस उमस भरी गरमी में लोग बेहाल व परेशान हैं.
लो वोल्टेज की मार, लोग बेहाल
दिन हो या रात बिजली रहने के बाद वोल्टेज की मार रहती है. कभी वोल्टेज कम तो कभी ज्यादा रहता है. वोल्टेज की समस्या से लोग दिन-रात बेहाल रहते हैं. लो-वोल्टेज रहने के कारण हाथ से पंखा झेलना पड़ता है तो रात जगा कर. शहर के वार्ड नंबर 22 व 23 में उपभोक्ताओं को अत्यधिक लो वोल्टेज की समस्या झेलनी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version