समस्तीपुर रेल मंडल में नक्सली अलर्ट, ट्रेनों में भी बढ़े जवान

आरपीएसएफ ने शुरू की ट्रैक पेट्रोलिंग मंडल के विभिन्न पोस्ट को भेजे गये फोर्स : मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर रेल मंडल पर विशेष ध्यान सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर बढ़ेंगे जवान सहरसा नगर : मंडल में नक्सली अलर्ट को देखते हुए आरपीएसएफ के जवानों ने विभिन्न रेल खंडों पर ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:32 AM

आरपीएसएफ ने शुरू की ट्रैक पेट्रोलिंग

मंडल के विभिन्न पोस्ट को भेजे गये फोर्स : मंडल सुरक्षा आयुक्त
समस्तीपुर रेल मंडल पर विशेष ध्यान
सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर बढ़ेंगे जवान
सहरसा नगर : मंडल में नक्सली अलर्ट को देखते हुए आरपीएसएफ के जवानों ने विभिन्न रेल खंडों पर ट्रैक पेट्रोलिंग शुरू की. इसके अलावा मंडल से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों में भी गश्त बढ़ा दी गयी है. रेलवे यार्ड व स्टेशनों पर भी अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है. मंडल के साइट आरपीएफ पोस्टों पर भी आरपीएसएफ के जवानों को भेज दिया गया है. मंडल मुख्यालय में दोपहर आरपीएसएफ के जवानों ने पैदल ट्रैक पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है.
नक्सली से निबटने की तैयारी : मंडल सुरक्षा आयुक्त वीके पंडित ने बताया कि गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. मंडल के कई स्टेशन व रेलवे खंड पूर्व से नक्सल प्रभावित हैं. इसको देखते हुए रेलवे ट्रैक आदि की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से मंडल को कुछ आरपीएसएफ के जवान मिले हैं. जिन्हें मंडल के सहरसा सहित रक्सौल, मोतिहारी, नरकटियागंज, दरभंगा, बनमनखी आदि पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर वह तुरंत मौके पर पहुंच सके. मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि इन दिनों ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं बढ़ गयी है. जिससे ट्रेनें लेट हो रही है. इसको देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. ताकि चेन पुलिंग की घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा जवानों को टिकट चेकिंग में भी टीटीइ के सहयोग में लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version