सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो टोलवा में ग्रामीणों ने

मटेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर अवैध ताड़ी बेचने वाले को खदेड़ कर ताड़ी बहा दिया. बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो टोलवा में गुरुवार की सुबह स्थानीय निवासी एस कुमार, रौशन पौद्दार, मो अब्बास, मो इसलाम, मो इदरिश, भोलन मियां, प्रवीण यादव, मो इसमाइल, मो गफूर सहित दर्जनों लोग ने स्कूल एवं मटेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:04 AM

मटेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर अवैध ताड़ी बेचने वाले को खदेड़ कर ताड़ी बहा दिया.

बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो टोलवा में गुरुवार की सुबह स्थानीय निवासी एस कुमार, रौशन पौद्दार, मो अब्बास, मो इसलाम, मो इदरिश, भोलन मियां, प्रवीण यादव, मो इसमाइल, मो गफूर सहित दर्जनों लोग ने स्कूल एवं मटेश्वर धाम जाने वाले रास्ते पर अवैध ताड़ी बेचने वाले को खदेड़ कर ताड़ी बहा दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मुख्य सड़क है जहां से मटेश्वरधाम मंदिर जाने का एकमात्र रास्ता है. जहां महिलाएं व युवतियां पूजा अर्चना करने मंदिर जाती है. परंतु यहां पिछले कई महीने से ताड़ी की अवैध बिक्री की जा रही है. बार-बार मना करने के बाद भी ताड़ी उतारने वाले नही मान रहे है.
जिससे सुबह, शाम यहां नशेरियों का जमावड़ा लगा रहता है. गांव से शाम के वक्त महिला व लड़कियां नही निकल पाती है. इसलिए आज हमलोग पुलिस को भी सूचना दे ताड़ी का बहाव किये. पूछने पर महमदपुर के निवर्तमान मुखिया बबली सिंह ने कहा कि यहां 100 मीटर पर स्कूल है एवं इधर से महिलाएं मंदिर जाती है लेकिन सुबह से शाम तक नशेरियों का जमावाड़ा लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version